दिव्यांग : दिव्यांगजनों में हुनर की कमी नहीं, मार्गदर्शक की जरूरत

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता पर बिरसा दिव्यांग समिति एवं साइटसेवर्स इंडिया के सहयोग से दिव्यांग पुनर्वास केंद्र श्रीअमड़ा चौक दुमका में समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 8:32 PM

दिव्यांगता दिवस. अच्छे कार्य करनेवाले दिव्यांगजनों को सम्मानित कर बोले डीएसडब्ल्यूओ संवाददाता, दुमका अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के शुभ अवसर पर बिरसा दिव्यांग समिति एवं साइटसेवर्स इंडिया के सहयोग से दिव्यांग पुनर्वास केंद्र श्रीअमड़ा चौक दुमका में समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजु कुमारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आशा फाउंडेशन के केएन सिंह, लघु उद्योग भारती के सचिव मनोज सिंघानिया एवं समाजसेवी सनातन उपस्थित हुए. सभी अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों में हुनर की कमी नहीं है, उनको सिर्फ मार्गदर्शक की आवश्यकता है. लघु उद्योग भारती के सचिव मनोज सिंघानिया ने दिव्यांगजनों के साथ रहने व हरसंभव मदद के लिए संस्था की ओर से उपलब्ध रहने का आश्वासन दिया. गीत में संजीव कुमार को मोहली को मिला पहला पुरस्कार इस अवसर पर गीत-संगीत व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. गीत में प्रथम पुरस्कार संजीव कुमार मोहली, द्वितीय जीवन राय तृतीय स्थान सगुन मुर्मू को प्राप्त हुआ. जिले में अच्छे काम करने वाले दिव्यांगजनों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. उपेंद्र राय को जिला के सभी प्रखंडों में जाकर यूडीआइडी कार्ड बनाने के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. लोकनायक जय प्रकाश आंख अस्पताल के प्रबंधक श्री राजीव रंजन एवं राजकुमार के द्वारा तीन दिव्यांगजनों को छड़ी दिया गया. बलदेव राय ने एकजुटता पर बल दिया. मौके पर समिति के अध्यक्ष नितेश कुमार, संरक्षक रवि रंजन, संजीव मोहली,सचिव सिक्की कुमारी, विशेष शिक्षक अजित पाठक, सुधाकर केशरी, सोहा कुमारी, मुन्नी मुर्मू, सुमिता बेसरा, डमरूधर सिंह, सगुन मुर्मू राकेश, ईश्वर चंद्र, सिरिल राणा, देवलाल राय, अमित, तेजो, सुसेना, मनिजर सोरेन, रवि हांसदा, प्रियदर्शी सिंह, विशाल कुमार आदि दिव्यांगजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version