आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी संघ को नया रूप देने पर हुआ विचार-विमर्श

पुराना सदर अस्पताल परिसर में आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक हुई.वेतनमान देने, समय में मानदेय का भुगतान नहीं करने, मातृत्व अवकाश महिलाओं को न देने जैसे विषय पर कर्मचारियों ने असंतोष की भावना दिखायी.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 7:02 PM

दुमका नगर. पुराना सदर अस्पताल परिसर में आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक हुई. इसमें चिकित्सा संघ के जिला मंत्री कैलाश प्रसाद साह, अध्यक्ष तपन ठाकुर, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पूर्व जिला सचिव वरुण कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार साह व विभिन्न प्रखंडों से आये स्वास्थ्यकर्मियों ने संगठन को नया रूप देने के लिए विचार-विमर्श किया. आउटसोर्सिंग कर्मियों में वेतन को लेकर विषमता पर चर्चा की गयी. जिला मंत्री कैलाश प्रसाद साह ने कहा कि एक ही पद पर कार्यरत जिला और प्रखंड में अलग-अलग वेतनमान देने, समय में मानदेय का भुगतान नहीं करने, मातृत्व अवकाश महिलाओं को न देने जैसे विषय पर कर्मचारियों ने असंतोष की भावना दिखायी. सिविल सर्जन और उपायुक्त से मिलकर इन विसंगतियों को दूर करने का निर्णय लिया. विभिन्न प्रखंडों से आये स्वास्थ्यकर्मियों में चंचल ठाकुर, मंगल टुडू, नूपुर रजनी सोरेन, मो कलामुद्दीन, माको टुडू, ताला हेंब्रम, जूली देवी, रसिक बास्की, चंदन टुडू, किरणमाला हांसदा, उषा टुडू, प्रधान भंडारी, वकील मुर्मू, कुशल कुमार, चंद्रशेखर हेंब्रम, नूपुर रजनीश सोरेन, सुप्रिया मरांडी, सरिता टुडू, चंदन कुमारी, उर्मिला टुडू, विनोद भंडारी, सुरेश कोल, विष्णु मेहता, राजा हेंब्रम, प्रियंका कुमारी, जुली कुमारी, मंगल टुडू, अमित कुमार यादव, विष्णु मंडल, गौरव कुमार, प्रदीप कुमार, मंगल टुडू, मो तौसीफ, रोबिन रजक, सरोज मरांडी, दीपू मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version