दिगलपहाड़ी डैम लबालब, पानी हो रहा ओवरफ्लो

जलस्तर 16 फीट से ऊपर हो चुका है. ऐसी अवस्था में डैम से ओवरफ्लो होकर पानी निकलने लगता है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 7:01 PM
an image

प्रतिनिधि, रानीश्वर भारी बारिश से दिगलपहाड़ी डैम लबालब हो गया है. स्थिति यह है कि डैम से पानी ओवरफ्लो हो रहा है. जलस्तर 16 फीट से ऊपर हो चुका है. ऐसी अवस्था में डैम से ओवरफ्लो होकर पानी निकलने लगता है. डैम लबालब भर जाने से किसानों में भी खुशी है. दिगलपहाड़ी डैम से दोनों ओर नहर निकाला गया है. किसानों का कहना है कि कुछ दिनों तक बारिश नहीं भी हुई तो उनके खेतों तक नहर से भी सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा. दिगलपहाड़ी डैम के अलावा प्रखंड क्षेत्र के अन्य डैम का जलस्तर भी बढ़ गया है. फोटो रानीश्वर प्रखंड स्थित दिगलपहाड़ी डैम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version