प्रतिनिधि, रामगढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर रामगढ़ में अवस्थित धोबा पंचायत के कोऑपरेटिव लैम्प्स में सहकारिता विभाग द्वारा धान अधिप्राप्ति केंद्र प्रारंभ किया जायेगा. विभाग ने किसानों से धान की खरीद के लिए रामगढ़ प्रखंड में पांच धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने का निर्देश दिया है. विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार को-ऑपरेटिव लैम्प्स धोबा के साथ-साथ भालसुमर पंचायत के को-ऑपरेटिव लैम्प्स गम्हरिया हाट, लतबेरवा पंचायत के कोऑपरेटिव लैम्प्स खसिया, कोऑपरेटिव लैंम्प्स सिलठा ए तथा कोऑपरेटिव लैम्प्स अमड़ापहाड़ी में धान अधिप्राप्ति केंद्र खोले जायेंगे. स्थानीय विधायक डॉ लुईस मरांडी धोबा को-ऑपरेटिव लैम्प्स में खुलने वाले धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन रविवार को करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है