दुमका के 21 लैंपसों में होगी धान की खरीदारी

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अविलंब चयनित धान अधिप्राप्ति केंद्रों में केंद्र प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त एक-एक जनसेवक जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे, ताकि उनकी प्रतिनियुक्ति धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर की जा सके.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2023 5:07 AM

दुमका : धान अधिप्राप्त की प्रक्रिया जिले के पांच धान अधिप्राप्ति केंद्रों में शुरू करा दी गयी है. धान अधिप्राप्ति केंद्र लैंपस में बनाये गये हैं. सभी प्रखंडों में 21 धान अधिप्राप्ति केंद्रों को चालू करने की मंजूरी खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 के लिए करते हुए उन्हें संबंधित मिलों से टैग कर दिया गया है. इस बार भारत सरकार ने सामान्य धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2183 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जबकि राज्य सरकार ने इसमें 117 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने का निश्चय किया है. ऐसे में लाभुक किसानों को धान की कीमत 2300 रुपये प्रति क्विंटल प्राप्त होगी. इस बार धान की खरीद संबंधित लैंपस से इ-पॉश मशीन के माध्यम से की जायेगी. निबंधित किसानों से ही धान की खरीद होनी है. एक किसान 200 क्विंटल से ज्यादा धान नहीं बेच पायेंगे.

सभी धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर रहेगी जनसेवकों की प्रतिनियुक्ति

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अविलंब चयनित धान अधिप्राप्ति केंद्रों में केंद्र प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त एक-एक जनसेवक जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे, ताकि उनकी प्रतिनियुक्ति धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर की जा सके. प्रतिनियुक्त जनसेवक को अपने-अपने लैंपस-पैक्स में नियमित रूप से उपस्थित रहकर धान अधिप्राप्ति का कार्य नियमानुसार करायेंगे. पंजियों का लेखा संधारण एवं अन्य कार्य करेंगे. किसानों को भुगतान के लिए रिपोर्ट जिला प्रबंधक झारखंड राज्य खाद्य निगम लिमिटेड दुमका को उपलब्ध करायेंगे.

इन लैंपस में होगी धान की खरीद

जामा- चिकनिया व लकड़ापहाड़ी

जरमुंडी-जरमुंडी, नोनीहाट व सहारा

रामगढ़- अमड़ापहाड़ी, लतबेरवा, रामगढ़

सरैयाहाट-कुरमाहाट व मोहरा

रानीश्वर-आसनबनी व सादीपुर

मसलिया- दलाही व गम्हरिया

शिकारीपाड़ा-सरसाजोल, मलूटी एवं शिकारीपाड़ा

काठीकुंड-नारगंज व सालदाहा

गोपीकांदर-गोपीकांदर

दुमका-दुमका

किसकी क्या होगी जवाबदेही

प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी : धान अधिप्राप्ति कार्य की मॉनिटरिंग, लैंपस-पैक्स में धान की उपलब्धता तथा लेखा संधारण.

प्रखंड कृषि पदाधिकारी : निबंधित किसानों के वास्तविक किसान होने संबंधी जांच, संबंधित किसान का कृषि कार्य में संलग्न रहने व घोषित भूमि पर रैंडम वैरिफिकेशन.

जिला सहकारिता पदाधिकारी : जिले के सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के धान अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यों का अनुश्रवण.

जिला कृषि पदाधिकारी : जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के धान अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यों का अनुश्रवण.

क्या कहते हैं जिला आपूर्ति पदाधिकारी

दुमका जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंका राम ने कहा कि पांच लैंपस में गुरुवार को धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू करायी जा चुकी है. इ-पॉश मशीनों के माध्यम से धान की खरीद होगी. पंजीकृत किसानों से धान की खरीद की जानी है. जिले में तत्काल 95000 क्विंटल धान की खरीद का लक्ष्य है. किसी बिचौलिए के चक्कर में किसान न पड़ें. आवश्यकता हुई तो लक्ष्य से भी आगे धान की खरीद सरकार करेगी.

Also Read: दुमका : बासुकिनाथ मंदिर में नये साल में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर विचार-विमर्श

Next Article

Exit mobile version