पहाड़िया लाभुकों को नहीं मिला नवंबर का राशन, कार्डधारी पहुंचे प्रखंड
पहाड़िया लाभुकों को नहीं मिला नवंबर का राशन, कार्डधारी पहुंचे प्रखंड
मसलिया. मसलिया प्रखंड में पीटीजी राशन कार्डधारकों को नवंबर महीने का राशन समय पर नहीं मिलने पर लाभुक प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इस समय प्रखंड में डाकिया योजना पूरी तरह से विफल होती दिख रही है. पहाड़िया परिवारों को हर महीने 35 किलो अनाज घर-घर पहुंचाने वाली डाकिया योजना का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर नाकाम साबित हो रहा है. प्रखंड क्षेत्र में कुल 795 पीटीजी राशन कार्डधारक हैं, जिनमें से 41 पहाड़िया परिवार के लाभुक राशन के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इन लाभुकों के राशन वितरण के लिए पहले ही डीलर द्वारा फिंगरप्रिंट लिया जा चुका था, लेकिन इसके बावजूद नवंबर महीने का राशन उन्हें घरों तक नहीं पहुंच सका. दिसंबर महीने के 14 दिन बीत जाने के बाद भी इन परिवारों को राशन नहीं मिला. अंततः इन लाभुकों को राशन के लिए प्रखंड कार्यालय में अपनी मांग जतानी पड़ी. गोदाम से करीब 21 लाभुकों को राशन उपलब्ध कराया गया, लेकिन दूर-दराज से आए पहाड़िया लाभुकों को अपने खर्च पर राशन घर ले जाना पड़ा. पीटीजी के डीलर अहमद अंसारी ने बताया कि तीन महीने से बोरा (राशन पैकेज) नहीं आया है, जिस कारण राशन का वितरण नहीं हो सका है. इस मुद्दे पर बीडीओ सह एमओ ने स्पष्ट किया कि राशन वितरण की जिम्मेदारी पीटीजी डीलर की है. अगर राशन नहीं पहुंचाया गया, तो संबंधित डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है