रंगाई कार्य के दौरान सीढ़ी से गिरकर पेंटर की मौत, ठेकेदार पर लगाया आरोप

वन विभाग परिसर स्थित भवन में रंगाई का काम करने के दौरान सीढ़ी से गिरकर पेंटर की मौत हो गयी. मृतक की पत्नी ने ठेकेदार पर सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 9:00 PM
an image

दुमका नगर. शहर के बंदरजोड़ी स्थित वन विभाग परिसर स्थित भवन में रंगाई का काम करने के दौरान सीढ़ी से गिरकर पेंटर की मौत हो गयी. मृतक मो सरवर आलम (46) जरुवाडीह मोहल्ले का रहनेवाला था. मृतक की पत्नी शहनाज खातून ने गणेश नाम के ठेकेदार पर सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराने और गैर जिम्मेदाराना तरीके से काम कराने का आरोप लगाया है. मृतक की पत्नी ने बताया गणेश शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे सिंधी चौक में रंगाई का काम करने के लिए घर से ले गया था. 11 बजे सूचना मिली कि बंदरजोड़ी में काम करने के दौरान सीढ़ी से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सहयोगियों की मदद से घायल को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मृतक तीन बच्चों का पिता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version