22 लाख की योजना को 10 वर्ष में पूरा नहीं करा सका एनआरइपी
माथाकेशो का अधूरा पंचायत सचिवालय बन गया खंडहर
सरैयाहाट. सरैयाहाट के माथाकेशो पंचायत में विकास योजनाओं की रफ्तार का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि यहां के पदाधिकारी एक दशक में पंचायत भवन का काम पूरा नहीं करा सके. इस एक दशक में लगभग आधे दर्जन पदाधिकारियों का चेहरा इस प्रखंड ने देख लिया. 10 वर्ष पहले शुरू किया गया पंचायत भवन का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाने के मामले में जिम्मेदारी किसी की तय नहीं हो सकी है. बहरहाल, पंचायत भवन का आधा निर्माण कर छोड़ने से बिना उपयोग के ही भवन अब खंडहर में बदल गया है. भवन के चारों और झाड़ियां ऊग आयी है. भवन जर्जर स्थिति में पहुंच गया है. पंचायत भवन की कमी होने के कारण पंचायत के प्रतिनिधि गांव के सामुदायिक भवन में बैठकर अपने काम को निबटा रहे हैं. प्रखंड मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर माथाकेशो पंचायत अवस्थित है. क्षेत्र को विकास की राह पर दौड़ानेवाला पंचायत ही समस्या से जूझ रहा है. पंचायत में प्रदेश सरकार ने पंचायत भवन के निर्माण के लिए 2015 में करीब 22 लाख रुपए की स्वीकृति दी थी. स्वीकृति के बाद एनआरइपी की देखरेख में निर्माण भी शुरू हो गया था. निर्माण अब तक पूरा नहीं हो पाया है. भवन का निर्माण अधूरा क्यों हैं. इसके संबंध में पंचायत प्रतिनिधियों को भी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं है. पंचायत भवन के अभाव में पिछले कई सालों से यहां वहां पंचायत का कामकाज निबटाया जा रहा है, जहां कोई सुविधा नहीं है, जिससे पंचायत प्रतिनिधियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सुभाष यादव, ग्रामीण पंचायत भवन अधूरा रहने से कार्य करने में परेशानी होती है. काफी दिनों भवन अधूरा है. इधर-उधर जाकर काम करना पड़ता है. ध्यान देकर जल्द भवन का शेष कार्य कराना चाहिए. सही से निबटारा किया जा सके. रसिकलाल हांसदा, मुखिया पंचायत भवन का निर्माण कार्य एनआरइपी विभाग के द्वारा किया जा रहा था. अधूरे कार्य को पूरा कराने के लिए विभाग को पत्राचार किया गया है. इस बारे में जिला को विस्तृत रिपोर्ट भेजी गयी है. महेश्वरी प्रसाद यादव, बीडीओ पंचायत भवन कई वर्षों से अधूरा है. इस बारे में जिला के वरीय पदाधिकारी को ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा. जैसे भी हो, भवन को पूर्ण कराने की दिशा में पहल की जाएगी. किस कारण से भवन अधूरा है,यह जानकारी नहीं है. ललिता मरांडी, प्रमुख, सरैयाहाट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है