प्रतिनिधि, हंसडीहा रामगढ़ प्रखंड में पदस्थ पंचायत सचिव, श्री विश्वजीत सेन ने हंसडीहा थाना क्षेत्र के गंगवारा निवासी राकेश मंडल और रंजन मंडल के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पंचायत सचिव ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह हंसडीहा से गंगवारा जा रहे थे, तभी रेलवे फाटक के पास लगभग एक किलोमीटर दूर पहले से घात लगाए बैठे राकेश और रंजन ने उनकी बाइक की चाबी छीन ली. इसके बाद उन्होंने सचिव से किसी कागज पर गलत तरीके से हस्ताक्षर करने की मांग की. जब सचिव ने हस्ताक्षर करने से मना किया, तो दोनों आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. इस बीच, गंगवारा पंचायत के मुखिया श्यामलाल बास्की और समाजसेवी सतीश यादव व चंदन यादव ने मौके पर पहुंचकर मामले का समाधान किया. पंचायत सचिव को उनकी बाइक की चाबी वापस दिलवायी. इस घटना के बाद पंचायत सचिव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने कांड संख्या 115/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी पक्ष ने भी पंचायत सचिव के खिलाफ आवेदन दिया है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है