प्रतिनिधि, काठीकुंड काठीकुंड बाजार स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में बुधवार को प्राण-प्रतिष्ठा के साथ पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गयी. विधिवत रूप से मंदिर परिसर से 108 कलश की शोभा यात्रा निकाली गयी, जो पूरे बाजार घूमी. पंडित जगदीश पांडे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही प्राण-प्रतिष्ठा करते हुए पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गयी. इस धार्मिक अनुष्ठान में पूजा समिति के सदस्यों के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. प्रतिमा स्थापित होने के साथ ही प्रारंभ हुआ 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन आज दोपहर तक चलेगा. आज शाम बांग्ला व हिंदी संकीर्तन का आयोजन मंदिर समिति द्वारा रखा गया है. शुक्रवार को 9 बजे से कलश विसर्जन के बाद महाप्रसाद के वितरण के साथ ही इस अनुष्ठान का समापन हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है