बुलेट पर डॉ लुईस मरांडी के साथ पप्पू यादव ने निकाली रैली, मांगे वोट

बिहार से पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को दुमका जिला के जामा में झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी पूर्व मंत्री डॉ लुुईस मरांडी के पक्ष में चुनावी जनसंपर्क किया तथा मोटरसाइकिल रैली निकालकर उनके लिए वोट की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 7:44 PM

प्रतिनिधि, जामा बिहार से पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को दुमका जिला के जामा में झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी पूर्व मंत्री डॉ लुुईस मरांडी के पक्ष में चुनावी जनसंपर्क किया तथा मोटरसाइकिल रैली निकालकर उनके लिए वोट की अपील की. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पहले जामा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जामा मुख्यालय से सटे सेजोकोड़ा गांव पहुंचे, जहां झामुमो प्रत्याशी डॉ मरांडी के पक्ष में मोटरसाइकिल पर सवार जनसंपर्क अभियान चलाया. इसी क्रम में मोटरसाइकिल पर ही अमर मंडल के घर के सामने उन्होंने चावल, दाल, साग व घी खाया और प्रत्याशी के लिए वोट अपील की. इसी क्रम में बाबू कदेली, कुरुमटांड मोड़, सिमरा, उपरबहियारी आदि में जनसंपर्क अभियान चलाया. बाइक रैली में जामा विधानसभा क्षेत्र के गठबंधन प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी बुलेट में पप्पू यादव के साथ पीछे बैठी थीं. दूसरी बाइकों पर झामुमो के नेता वरुण यादव, कालेश्वर सोरेन, सत्तार खां, दिलीप दत्त, जेपी यादव ने बाबुल यादव, गौतम यादव, प्रदीप दरबे, कांग्रेस नेता प्रेम कुमार साह, उदय कांत यादव सहित इंडिया महागंठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता साथ थे. इसके बाद डॉ लुईस ने कैराबनी चौक पहुंचकर सभी घरों में झामुमो का स्टिकर वितरित किया और झामुमो को वोट देने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version