20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतंजलि योगपीठ का मनाया गया 30वां स्थापना दिवस

पतंजलि योग पीठ के 30वें स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन भारत स्वाभिमान न्यास के संगठन मंत्री संतोष कुमार गोस्वामी की अध्यक्षता में किया गया.

स्वामी रामदेव की साधना व योग को पूरा विश्व अपना चुका है : संगठन मंत्री संवाददाता, दुमका पतंजलि योग पीठ के 30वें स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन भारत स्वाभिमान न्यास के संगठन मंत्री संतोष कुमार गोस्वामी की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर ध्वजारोहण करने के बाद योग और हवन यज्ञ किया गया. इसमें सभी प्रखंडों में तथा भारत स्वाभिमान समेत पतंजलि परिवार के सदस्य शामिल हुए. लोगों के बीच योग, आयुर्वेद, स्वदेशी व सनातन की निष्काम सेवा साधना, संघर्ष के 30 वर्ष पूर्ण होने पर संगठन के गौरवशाली इतिहास को बताया गया. संगठन मंत्री ने कहा कि स्वामी रामदेव के निष्काम सेवा, साधना और संघर्ष का परिणाम है कि योग को आज पूरा विश्व अपना चुका है. इस कारवां को न रुकने देना है. न झुकने देना है. कहा कि आचार्य बालकृष्ण के संकल्प के सहभागी बनकर राष्ट्र के स्वास्थ, सुरक्षा, नैतिकता व अखंडता का संकल्प हम सभी को लेना होगा. पतंजलि योगपीठ द्वारा किए जा रहे आम जनमानस के लाभार्थ प्रत्येक कार्यों को जोर-शोर से प्रचारित प्रसारित करना होगा. कार्यक्रम में मुनेश्वर कुमार, रूपेश पटवारी, कृष्णा शाह, भोलू कुमार, झूमा सिन्हा, रीता देवी, शोभा जायसवाल, अणिमा देवी, राखी देवी, रामश्री, वंदना मंडल, संजना कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें