महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे से जनता को भटका रहा केंद्र : प्रदीप
प्रदीप यादव ने दुमका स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही.
संवाददाता, दुमका केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ने लगी है. संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर पर संसद में टिप्पणी के बाद विवादों से घिरे गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर 24 दिसंबर को कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों में बाबा साहेब सम्मान मार्च निकालेगी. यह बातें झारखंड कांग्रेस के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने दुमका स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही. श्री यादव ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा. गृह मंत्री ने बाबा भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है. कहा कि भाजपा देश की जनता को महंगाई, बेरोजगारी जैसी जरुरी मुद्दों से भटकाने के लिए ओछी राजनीति कर रही है. बाबा साहेब पर अपमाजनक टिप्पणी के बावजूद गृह मंत्री ने अब तक देश की जनता से माफी तक नहीं मांगी. यह दुखद है. कहा कि भाजपा भिन्न-भिन्न जाति, धर्म वर्गों में बांटकर उन्हें राजनीति करनी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि इस प्रकरण में गृहमंत्री को बर्खास्त करें. प्रेस काॅन्फ्रेंस में कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश राम, प्रदेश नेत्री अरबी खातुन, मनोज अंबष्ठ, संजीत सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है