10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर कमीशन न मिलने पर पीडीएस डीलरों ने जतायी नाराजगी

जनवरी से मार्च व अक्तूबर से दिसंबर का भी नहीं मिला कमीशन

रामगढ़. फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की प्रखंड इकाई की बैठक सह नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन रविवार को प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कुशमाहा के परिसर में किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश मांझी ने की. बैठक को मुख्य संरक्षक राजेंद्र प्रसाद साह, संरक्षक लक्ष्मण प्रसाद भगत, जिला प्रवक्ता बजरंग अग्रवाल, सचिव दीपक अग्रवाल ने संबोधित किया. कहा कि वर्तमान व्यवस्था में जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं का शोषण हो रहा है. उनके कार्य के एवज में सरकार उन्हें किसी तरह का वेतन नहीं देती, उन्हें केवल कमीशन दिया जाता है. लेकिन उनके कमीशन का भुगतान भी समय पर नहीं होता. कोरोना काल में वितरण किए गए प्रधानमंत्री अन्य कल्याण योजना के अनाज वितरण का सात माह का कमीशन अब तक बकाया है. वर्ष 2024 के जनवरी, फरवरी व मार्च तथा अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर का कमीशन भी बकाया. इस दौरान नेटवर्क व अनाज उठाव को लेकर हो रही समस्याओं पर चर्चा की गयी. मौके पर अशोक यादव, शिबू पंजियारा, विजय कुमार दास, सुनील कुमार सेन, मुंशी मुर्मू, दुखू दे, कुसुम कुमार मंडल, पलटू दास, मोहन अग्रवाल, रमेश जायसवाल, हरिशंकर साह, अभिमन्यु मांझी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें