पाटजोड़ की पीडीएस दुकान का बीडीओ ने किया निरीक्षण
शिकायतकर्ता की उपस्थिति में दुकान की जांच की गयी. दुकानदार ने बताया कि अनाज का आवंटन कम प्राप्त होने से लाभुकों को अनाज वितरण में कटौती की गयी है.
कार्डधारियों ने उपायुक्त से की थी कम अनाज देने की शिकायत प्रतिनिधि, रानीश्वर पाटजोड़ के पीडीएस दुकानदार प्रशांत माल पहाड़िया की दुकान शुक्रवार का बीडीओ सह एमओ राजेश कुमार सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पीडीएस दुकानदार श्री माल पहाड़िया ने बताया कि उनके पास 291 कार्डधारी हैं, जिनमें 80 प्रतिशत से अधिक कार्डधारियों का इ-केवाइसी किया गया है. बीडीओ श्री सिन्हा ने बताया कि पाटजोड़ के पीडीएस दुकानदार प्रशांत माल पहाड़िया के द्वारा कम अनाज देने की शिकायत कार्डधारियों ने उपायुक्त से की थी. इस आधार पर दुकान का औचक निरीक्षण किया गया. शिकायतकर्ता की उपस्थिति में दुकान की जांच की गयी. दुकानदार ने बताया कि अनाज का आवंटन कम प्राप्त होने से लाभुकों को अनाज वितरण में कटौती की गयी है. इस संबंध में दुकानदार से तथ्य के साथ लिखित जवाब मांगा गया है. लिखित जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है