संवाददाता, दुमका झारखंड राज्य पेंशनर समाज क़े दुमका शाखा की बैठक अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले माह के प्रस्ताव को पारित करते हुए कोष इत्यादि की जानकारी दी गयी. 17 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस मनाने के लिए आवश्यक तैयारियों पर भी चर्चा हुई. गठित उपसमितियों की ओर से कार्यक्रम के दिन सम्मानित होने वाले पेंशनरों की सूची प्रस्तुत की गयी. मीडिया प्रभारी कुंदन झा ने बताया कि, 80 वर्ष से ऊपर के जिन 17 महिला पुरुष पेंशनरों को चयनित किया गया है, उनमें महावती हेंब्रम (शिकारीपाड़ा), सुबोध ठाकुर (रामगढ़), सविता देवी (दुमका), दशरथ मंडल (जरमुंडी), नूनमनी मंडल (सरैयाहाट), तारिणी प्रसाद मंडल (सरैयाहाट), देवनारायण मंडल (दुमका), जगदीश झा (सरैयाहाट),नजीबुल्लाह अंसारी (शिकारीपाड़ा), विष्णु देव प्रसाद (दुमका), वीरेंद्र कुमार ओंडवार (दुमका),इग्नेश मुर्मू (शिकारीपाड़ा), जय नाथ मांझी (सरैयाहाट), सुशीला देवी (सरैयाहाट) एवं निर्मला देवी (सरैयाहाट) शामिल हैं. बैठक में परेश चंद्र साहा, माधव कुमार सिंह, बाल किशोर कापरी, सत्यनारायण यादव, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा, विजय कुमार, गणेश साह, अरविंद मिश्रा, श्रीकांत प्रसाद,बालेश्वर राय, शंकर झा, प्रद्युमन शर्मा, जयकरण महतो, राधे मिस्त्री, अब्दुल राशिद, सनातन भुई इत्यादि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है