काठीकुंड प्रखंड में पानी के लिए परेशानी से जूझ रहे लोग
बड़ाचापुड़िया पंचायत के अधिकांश गांवों में लोगों को जलमीनार का लाभ नहीं मिल रहा है. भीषण गर्मी के बीच लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है.
काठीकुंड. उमस भरी गर्मी ने जहां लोगों को अलग परेशान किया हुआ है, वहीं पानी की किल्लत से भी लोगो को जूझना पड़ रहा है. प्रखंड के बड़ाचापुड़िया पंचायत के ग्रामीण भी पानी के लिए भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं. पंचायत के लगभग सभी गांव में लगे जलमीनार तकनीकी खराबी या अन्य कारणों से उपयोग में नहीं हैं. कहीं वर्षों से जलापूर्ति ठप है, तो कहीं महीनों से. पंचायत के बालीडीह गांव में विगत तीन वर्षों से जलापूर्ति ठप है. गांव के ताला टोला स्थित इस जलमीनार से गांव के सैकड़ों लोगों को पानी मिलता था. पंचायत के बालीडीह गांव स्थित दो टोला के अलावा, महुआगढ़ी, ऊपर पूजाडीह, नीचे पूजाडीह, पुसालडीह, बांझीआम, पिपरजोरिया, छोटा चापुड़िया, डुमरिया, छोटा भुईभंगा, पिंडारी, बस्किया सहित अन्य कई गांवों में जलमीनार खराब होने की वजह से ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान हैं. इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार संबंधित विभाग से जलमीनार की तकनीकी समस्या को दूर करते हुए जलापूर्ति पुनः बहाल करने की मांग की है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई होती नहीं दिख रही है.
क्या कहती हैं मुखिया :
मेरे पंचायत के कई गांवों में लंबे समय से जलापूर्ति बंद पड़ी है. जलमीनार में अलग-अलग समस्याएं हैं. विभाग को कई बार अवगत कराया. जनप्रतिनिधियों से भी इसके निदान की मांग की, लेकिन कोई पहल होती नहीं दिख रही.– चांदनी देवी, मुखिया, बड़ाचापुड़िया पंचायत B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है