दुमका : रसिकपुर के लोगों ने आंदोलन की दी चेतावनी

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल ने कहा कि रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन ने उनलोगों द्वारा दिया जानेवाला शांतिपूर्ण धरना कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी. इससे लोगों में खासा आक्रोश है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2024 12:43 PM
an image

दुमका : कोयला डंपिंग यार्ड को हटाने की मांग को लेकर रसिकपुरवासियों द्वारा किये जा रहे क्रमिक आंदोलन को तीसरे दिन रविवार को रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन ने रोकवा दिया. इस मामले को रसिकपुरवासियों ने गंभीरता से लेते हुए आंदोलन उग्र करने की चेतावनी दी. मुहल्ले के लोगों के मुताबिक कोल डस्ट से रेलवे स्टेशन परिसर सहित आसपास के इलाके प्रदूषण से बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं. पर रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. इस कारण लोग आंदोलन को मजबूर हैं. इस मामले में रवि शंकर मंडल ने एनजीटी में मामला दर्ज कराया है, जिसके कारण प्रदूषण रोकने में अक्षम रही एजेंसी पर जुर्माना भी लगाया गया. पर एजेंसी गंभीर नहीं हुई और लोग आंदोलन के लिए मजबूर हुए.

लोगों में है खासा आक्रोश

इस संबंध में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल ने कहा कि रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन ने उनलोगों द्वारा दिया जानेवाला शांतिपूर्ण धरना कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी. इससे लोगों में खासा आक्रोश है. उन्होंने कहा रेलवे प्रशासन जिला प्रशासन और संबंधित कंपनी द्वारा क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा और अब आंदोलन और भी उग्र होगा. श्री मंडल ने कहा कि रेलवे प्रशासन इस पूरे क्षेत्र को बर्बाद करने पर आमादा है. इसकी इजाजत नहीं दी जायेगी. मौके पर रवि शंकर मंडल, हेमंत श्रीवास्तव, अमन सिंह, अभय गुप्ता, एनएन पंडित, बंटी शर्मा, ध्रुव मंडल, लक्ष्मण पंडित, लक्ष्मण सिंह मेलर, आशीष नायक, निवास यादव, जुगनू मंडल, मोहन शर्मा, भूदन केवट, अर्जुन केवट, जिमी यादव आदि उपस्थित थे.

Also Read: दुमका : पर्यटन स्थल मसानजोर समेत अन्य जगहों पर जुटेगी सैलानियों की भीड़

Exit mobile version