जामा विधानसभा : अपनी सरकार बनाने के लिए कतार में लग लोगों ने डाले वोट
पहले मतदान फिर जलपान के चुनाव आयोग के नारे का काफी असर पड़ा.
प्रतिनिधि, जामा जामा विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. मतदान को लेकर पुरुषों के साथ-साथ महिला मतदाताएं भी काफी उत्साहित दिखी. पहले मतदान फिर जलपान के चुनाव आयोग के नारे का काफी असर पड़ा.ज्यादातर मतदान केंद्रों पर इवीएम के व्यवस्थित किये जाने तथा मॉक पोल के पूर्व ही पुरुष एवं महिला मतदाताओं की कतारें लगनी प्रारंभ हो गई थी. जामा विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर मॉक पोल के पूर्व ही इवीएम में तकनीकी खराबी मिली जिसके कारण दूसरा इवीएम लगाने के बाद यहां मतदान कुछ समय विलंब से प्रारंभ हुआ. चार में से तीन बूथ जामा प्रखंड तथा एक बूथ रामगढ़ प्रखंड का था. रामगढ़ के नौखेता में 11:30 के आसपास एक बार फिर से ईवीएम खराब हो गया. दो बार ईवीएम खराब होने के कारण नौखेता में मतदान लगभग डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहा. रामगढ़ प्रखंड के बूथ नंबर 14 में संध्या 6:00 बजे के बाद तक मतदान चल रहा था. समाचार भेजे जाने तक मतदाता कतार में खड़े थे. संध्या 6:00 बजे तक 850 मतदाताओं ने डाले थे वोट. जमा विधानसभा क्षेत्र के 224576 मतदाताओं ने 270 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बोले वोटर: विधानसभा चुनाव में जामा विधानसभा के लिए विधायक चुनने के लिए मेरे वोट देने का आधार वैसे प्रत्याशी को वोट देना था, जो जामा विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास कर सके. सिंचाई की व्यवस्था करें, सब्जियों के प्रसंस्करण से संबंधित उद्योग तथा कोल्ड स्टोरेज की स्थापना करायें. अभिषेक यादव, युवा हाइलाइटर्स: जामा के चार बूथों पर वीवीपैट में आयी थी परेशानी, जिसे बारी-बारी से सुधारा गया. बाजार इलाके के बूथों पर मतदाता उत्साहित दिखे. मॉक पोल के पूर्व ही बूथों पर लगने लगी थी कतार आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम भी थी तैनात प्राथमिक चिकित्सा किट के साथ हर बूथ पर स्वास्थ्य सहिया को किया गया था नियुक्त. पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर का ज्यादा उत्साह सुबह से ही महिलाओं की लगने लगी थी लंबी कतार. – धनकटनी का समय होने के बावजूद मतदाताओं ने खुलकर किया मतदान. – जामा विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा मतदान कहीं से किसी तरह की अप्रिय स्थिति या झड़प की खबर नहीं मतदान को लेकर पूरी तरह अलर्ट रहा प्रशासन. सुरक्षा के लिए पुलिस बल की की गई थी पुख्ता व्यवस्था. – बुजुर्ग, नि:शक्त एवं दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए मतदान केंद्रों में तैनात किए गए थे छात्र स्वयंसेवक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है