13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य मेले में लोगों ने योजनाओं का लिया लाभ

स्वास्थ्य मेले में लोगों ने योजनाओं का लिया लाभ

संवाददाता, दुमका राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड अंतर्गत सदर प्रखंड दुमका में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन पारशिमला में किया गया. मेला का उद्घाटन मुखिया प्रशांति किस्कू, उपमुखिया शकील अहमद, प्रधान पोरेश कुमार दत्ता, समाज सेवी अब्दुल जब्बार, फिरोज अंसारी आदि सम्मिलित हुए. सीएस डॉ बच्चा प्रसाद सिंह ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति लोगों को जागरूक किया. प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ मो सलमान अहमद ने बताया कि, स्वास्थ्य मेले में कुल 20 स्टाॅल लगाये गये जिनके माध्यम से सामान्य चिकित्सा, बाल स्वास्थ्य, आयुष चिकित्सा, नेत्र जांच, टीबी जांच हेतु सैंपल कलेक्शन, गैर-संचारी रोग अंतर्गत ब्लड प्रेशर एवं सुगर जांच, मलेरिया जांच, कुष्ठ रोगी स्क्रीनिंग, परिवार नियोजन परामर्श एवं सेवाएं, प्रसव पूर्व जांच, आयरन एवं कैल्शियम गोली का वितरण, पोषण परामर्श, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श, मातृत्व स्वास्थ्य,टीकाकरण इत्यादि सेवाओं का लाभ उठाया. साथ ही स्टाॅल के माध्यम से आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड एवं आभा कार्ड बनाये गये. विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे परिवार नियोजन कार्यक्रम , एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम , कुष्ठ रोगी खोज कार्यक्रम इत्यादि कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. इस अवसर पर डाॅ सुनील भास्कर, डाॅ वनिता मरांडी, डॉ मकसूद आलम,डॉ मो असलम अली, स्थापना लिपिक मुन्नवर हुसैन,शैलेन्द्र कुमार, बीपीएम सुमित कुमार मण्डल बीएम कुमारी तारा सिंह,विनोद कुमार साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें