Loading election data...

दुमका में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था से लोग परेशान, एक महीने बाद पॉजिटिव आई डेंगू की रिपोर्ट

सितंबर माह में राज्य में डेंगू की जांच में हो रही परेशानी को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से देवघर जिले के सैंपल को जांच करने के लिए दुमका भेजने का निर्देश दिया गया था

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2023 11:52 AM
  • स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

  • रिपोर्ट के अनुसार देवघर जिले के 35 व अन्य जिले के चार मरीज

देवघर जिले से दुमका जांच के लिए भेजे गये डेंगू संदिग्ध के 80 सैंपलों की जांच रिपोर्ट एक माह बाद दुमका से भेजी गयी है. इस जांच रिपोर्ट में 39 लोगों को डेंगू पॉजिटिव बताया गया है. इनमें देवघर जिले के 35 डेंगू पॉजिटिव हैं, जबकि अन्य राज्य व जिले के चार डेंगू पॉजिटिव हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. एक माह बाद इस रिपोर्ट के आने का क्या फायदा. रिपोर्ट में जिन मरीजों को डेंगू पॉजिटिव बताया गया है उनके ज्यादातर अब स्वस्थ हो चुके होंगे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देवघर जिले से बीते 27 सितंबर को 80 सैंपल की जांच के लिए दुमका भेजा गया था. एक माह बाद इन सैंपल की जांच कर 26 अक्टूबर को रिपोर्ट भेजी गयी है.


सैंपल की जांच के लिए किट को लेकर फंसा था मामला

बीते सितंबर माह में राज्य में डेंगू की जांच में हो रही परेशानी को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से देवघर जिले के सैंपल को जांच करने के लिए दुमका भेजने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद देवघर जिले से 80 सैंपल की जांच के लिए दुमका सदर अस्पताल भेजा गया था, लेकिन वहां से सैंपल की जांच के लिए किट की मांग करते हुए किट उपलब्ध कराने के बाद ही जांच करने की बात कही गयी थी. इसके बाद किट खरीदने से लेकर किट उपलब्ध कराने में हुए विलंब के कारण करीब एक माह बाद सैंपल की जांच हो पायी.

सदर अस्पताल में लगी एलाइजा मशीन से जांच शुरू, डेंगू का एक मरीज मिला

सदर अस्पताल में लगायी गयी एलाइजा मशीन से गुरुवार को पहली बाद आठ सैंपल की जांच की गयी, जिसमें एक डेंगू पॉजिटिव बताया गया है. यह मरीज सोनारायठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र का है. यह जानकारी जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर और जिला वीवीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव ने दी. उन्होंने बताया कि दुमका से भेजे गये सैंपल की जांच रिपोर्ट में 35 डेंगू मरीज देवघर जिले के, जबकि चार अन्य जगहों के हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार को आयी रिपोर्ट के बाद जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ कर 141 व चिकनगुनिया मरीजों की संख्या 34 है. वहीं अन्य जिला व राज्य के डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 34 व चिकनगुनिया मरीजों की संख्या 10 है.

तीन दिनों में 14 संदिग्ध मरीज मिले

जिला में गुरुवार को डेंगू व चिकनगुनिया के 14 संदिग्ध मरीज मिले हैं. इनमें सभी देवघर जिले के ही हैं. यह जानकारी जिला वीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव ने दी. उन्होंने बताया कि देवघर जिले में शहरी क्षेत्र के 10, जसीडीह से दो, सारवां का एक और सारठ का एक है. इसमें 14 लोगों की सैंपलिंग करायी गयी है.

Also Read: Dumka News: मसानजोर का जलस्तर 379.50 फीट पर पहुंचा, लो लेवल से डैम में महज 9.5 फीट ऊपर है पानी

Next Article

Exit mobile version