ऑफलाइन लगान वसूली को लेकर कोर्ट में दर्ज होगी याचिका : लालमोहन
जरमुंडी में ग्राम प्रधान लेखा होड़ की बैठक आयोजित
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ ग्राम प्रधान सह लेखा होड़ संघ की बैठक जरमुंडी बाजार नगर भवन परिसर में गौरीशंकर पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रमंडलीय अध्यक्ष लक्ष्मण मंडल उपस्थित थे. ग्राम प्रधान, लेखा होड़ के जिला अध्यक्ष लालमोहन राय ने कहा कि ग्राम प्रधानों की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में ग्राम प्रधान अपने हक और अधिकारों के लिए न्यायालय का शरण लेंगे. जिलाध्यक्ष लालमोहन ने कहा कि पूर्व में विभिन्न मंचों और बैठक के जरिये सरकार से ऑफलाइन लगान वसूली लागू कर प्रधानों एवं रैयतों से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने की गुजारिश की गयी थी. सरकारी जमीन, नदी, नाला, गोचर, परती कदीम, जल, जंगल जमीन की रक्षा के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता थी. पर राज्य सरकार, ग्राम प्रधान लेखा होड़ों की समस्याओं के समाधान के प्रति चिंतनशील नहीं है. समस्याओं के लिए ग्राम प्रधान लेखा होड़ों को न्यायालय की शरण लेना बाध्यता हो गयी है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि पुरानी व्यवस्था के तहत लगान वसूली, अतिक्रमण से संबंधित एवं प्रधानी जोत जमीन के लिए न्यायालय में जनहित याचिका दायर की जायेगी. मौके पर प्रखंड कोषाध्यक्ष डोमन राय, बटेश्वर किस्कू, गोपाल मुर्मू, गजाधर कोटवार, सत्यनारायण यादव, सकरी देवी, क्रांति देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है