हादसा : हाइवा से टकराया पिकअप वैन, चालक व खलासी घायल

गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे पर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के रांगा मिशन के पास हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 5:45 PM
an image

प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे पर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के रांगा मिशन के पास पिकअप वैन के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. पिकअप सामने चल रहा हाइवा से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन के केबिन में चालक और खलासी फंस गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को बाहर निकाला, जिसके बाद गोपीकांदर सीएचसी में भर्ती कराया. दुर्घटना में घायल चालक शिवम सिंह ने बताया कि वह पेपर रोल लेकर बनारस से पाकुड़ जा रहा था. सामने आ रहा हाइवा कोयला खाली कर वापस जा रहा था कि रांगा मिशन के पास हाइवा ने अचानक ब्रेक लगा दिया. चालक पिकअप को कंट्रोल नहीं कर पाया. पिकअप वाहन चालक व उपचालक को पैर में चोट लगी है. चालक सुभम सिंह को स्टेयरिंग से छाती में जोरदार चोट लगी है. लिहाजा स्थानीय डॉक्टर ने एक्स-रे व बेहतर इलाज के लिए दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है. गोपीकांदर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version