10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया साल का पहला रविवार, मसानजोर दिखा पर्यटकों से गुलजार

बंगाल, बिहार व झारखंड के विभिन्न जिलों से पहुंचे थे सैलानी.

प्रतिनिधि, रानीश्वर नये साल के पहले रविवार को मसानजोर पर्यटकों से गुलजार दिखा. बिहार, बंगाल व झारखंड के कई राज्यों से पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंचे थे. अवकाश के दिन काफी संख्या में पर्यटक सपरिवार तथा दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे. मसानजोर के अलावा मयुराक्षी व सिद्धेश्वरी नदी किनारे, तांतलोई गरम जलकुंड, दिगलपहाड़ी, कैराबनी, बड़ा नदी जलाशय, नांदना पहाड़ी आदि जगहों पर पिकनिक मनाया. परिवार से बोटिंग का भी मजा लिया. सेल्फी लेकर पिकनिक को यादगार बनाया. उद्घाटन नहीं होने के कारण काॅटेज की बुकिंग बंद रानीश्वर : मसानजोर के धाजापाड़ा में वन विभाग की ओर से बनाये गये वूडेन काॅटेज की बुकिंग फिलहाल बंद कर दी गयी है. कुछ दिन पहले यहां काॅटेज बुकिंग के साथ-साथ कैफेटेरिया भी चालू किया गया था, जिसे फिर से बंद कर दिया गया है. इस संबंध में रानीबहाल के वनपाल अनिल किस्कू ने बताया कि काॅटेज कुछ दिनों के लिए चालू कर बुकिंग की स्थिति की जानकारी लेने के खोला गया था. बताया कि बुकिंग हो रही थी. अब काॅटेज को उद्घाटन के बाद से फिर से चालू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें