पिकनिक स्पॉट : कैराबनी डैम पर्यटकों को कर रहा आकर्षित

दुमका से बुटबेड़िया मोड़ की दूरी करीब 26 किलोमीटर है. बुटबेड़िया मोड़ से कैराबनी डैम की दूरी तीन किलोमीटर है. वहीं रघुनाथपुर मोड़ से बुटबेड़िया मोड़ की दूरी करीब 20 किलोमीटर तथा बुटबेड़िया से कैराबनी डैम की दूरी 3 किलोमीटर है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 7:21 PM

बोटिंग का मजा लेकर नववर्ष का आनंद उठायेंगे सैलानी प्रतिनिधि, रानीश्वर कैराबनी डैम नये साल में पिकनिक मनाने के लिए पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. दो पहाड़ों के बीच झरने को बांध कर डैम बनाया गया है. पानी भरा है. चारों ओर हरे-भरे पेड़ पौधा लोगों को आकर्षित करता है. प्रतिवर्ष यहां काफी संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. दुमका से बरमसिया होते हुए मोहुलबोना-बुटबेड़िया मोड़ से कैराबनी डैम पहुंचा जा सकता है. दुमका से बुटबेड़िया मोड़ की दूरी करीब 26 किलोमीटर है. बुटबेड़िया मोड़ से कैराबनी डैम की दूरी तीन किलोमीटर है. वहीं रघुनाथपुर मोड़ से बुटबेड़िया मोड़ की दूरी करीब 20 किलोमीटर तथा बुटबेड़िया से कैराबनी डैम की दूरी 3 किलोमीटर है. बुटबेड़िया से डैम तक पहुंचने एकमात्र सड़क कैराबनी डैम से निकाले गए नहर का तटबंध है. यहां ज्यादातर पर्यटक पश्चिम बंगाल से पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. दुमका व आसपास के क्षेत्र से भी पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. प्रखंड के बड़ानदी , दिगलपहाड़ी डैम से कैराबनी डैम सबसे लंबा है. डैम में वोटिंग की व्यवस्था, पर्यटकों के लिए शेड, शौचालय, पानी आदि की व्यवस्था होने पर यहां साल भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version