दुमका नगर. फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने व मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराने के लिए आईसीयू और एसएनसीयू के द्वार पर एक्सेस कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है. इसके लग जाने से वार्ड में अनावश्यक घुमनेवालों की संख्या में स्वत: कमी आ गयी है. पीजेएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ अनुकरण पूर्ति ने बताया कि विभागीय निर्देश पर तत्काल आइसीयू और एसएनसीयू वार्ड के मुख्य द्वार में एक्सेस कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है. इसके लग जाने से बाहरी आदमी अनावश्यक वार्ड में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. तत्काल वार्ड की सुरक्षा में तैनात गार्ड को कार्ड उपलब्ध कराया गया है. कार्ड के माध्यम से ही कोई भी वार्ड में प्रवेश कर सकेंगे. इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात कर्मी और चिकित्सक स्कैनिंग के माध्यम से वार्ड में प्रवेश कर सकेंगे. इसकी सफलता को देखते हुए भविष्य में ऑपरेशन थियेटर और लेबर रूम के मुख्य द्वार पर एक्सेस कंट्रोल सिस्टम लगाने की योजना है. भविष्य में वार्ड में भर्ती मरीजों को भी कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. ताकि उन्हें भी परेशानी का सामना करना न पड़े. सुपरिटेंडेंट डॉ पूर्ति बताया निकट भविष्य में सभी वार्ड में एक्सेस कंट्रोल सिस्टम लगाया जायेगा. ताकि अस्पताल के अंदर अनावश्यक भीड़ पर नियंत्रण किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है