पीएम आवास की राशि में हेराफेरी करने का आरोपी गिरफ्तार, गया जेल

विमल मरांडी के विरुद्ध दुधाकांदर के रौशन बास्की का पीएम आवास की राशि एक लाख 15 हजार रुपये फर्जी

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 12:07 AM

शिकारीपाड़ा. थाना क्षेत्र के दुधाकांदर में पीएम आवास की राशि हेराफेरी करने के आरोपी विमल मरांडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल दुमका भेज दिया है. विमल मरांडी के विरुद्ध दुधाकांदर के रौशन बास्की का पीएम आवास की राशि एक लाख 15 हजार रुपये फर्जी रूप से अपनी पत्नी के खाते में हस्तांतरित करा लेने का आरोप लगाया है. पंचायत सचिव झुनकी के आवेदन पर तत्कालीन बीडीओ ने पीएम आवास की राशि हेराफेरी करने के आरोप में दुधाकांदर के विमल मरांडी विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. थाना में कांड संख्या 39/23 में भादवि की धारा 420, 406,34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version