Dumka News: 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकांक्षी प्रखंड के लोगों से करेंगे सीधा संवाद
दुमका जिले के 2 प्रखंड रामगढ़ एवं जरमुंडी को शामिल किया गया है. इसमें अलग-अलग कुल 9 विभागों के 39 सूचकांकों पर कार्य किया जा रहा है. इसी के समक्ष प्रधानमंत्री प्रखंड के लोगों से सीधा संवाद करेंगे.
नीति आयोग भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत चिंतन शिविर का आयोजन कन्वेंशन सेंटर दुमका में बुधवार को किया गया. नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अतिरिक्त मिशन निदेशक आनंद शेखर एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. गौरतलब है कि 30 सितंबर को प्रधानमंत्री आकांक्षी प्रखंड के लोगों से सीधा संवाद करेंगे. राज्य सरकार द्वारा बच्चों के बैंक खाता में जो राशि दी जा रही है. सभी परिजनों में यह जागरुकता लानी होगी कि जिस कार्य के लिए राशि दी गयी है उसपर ही खर्च हो.
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने रखी अपनी बात
इस दौरान श्री शेखर एवं उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे द्वारा संबंधित पंचायत के कर्मियों से संवाद करते हुए स्वास्थ्य के इंडिकेटर बढ़ाने को लेकर एक एक कर संबंधित आंगनबाड़ी सेविका, सहिया दीदी व अन्य अधिकारियों-कर्मियों से कार्यों में आ रही परेशानी के बारे में पूछा. कहा कि आंगनबाड़ी समय अनुसार चलाए जाएं और बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें. पंचायत स्तर पर चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सहिया दीदियों ने कई सुझाव भी दिया. श्री शेखर ने बताया कि दुमका जिला के 2 प्रखंड रामगढ़ एवं जरमुंडी को शामिल किया गया है. इसमें अलग-अलग कुल 9 विभागों के 39 सूचकांकों पर कार्य किया जा रहा है. इसकी रैंकिंग त्रैमासिक स्तर पर नीति आयोग द्वारा जारी किया जाता है. लोगों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य बड़ी शहरों में नहीं बल्कि प्रखंड स्तर पर मिले इसका प्रयास हमें करना है. बताया कि 30 सितंबर को प्रधानमंत्री आकांक्षी प्रखंड के लोगो से सीधा संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम में जुड़े और अपनी बात रखें.
Also Read: पीएम मोदी बोकारो व दुमका एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, जानें कब से उड़ान भरेंगे विमान
स्कूली शिक्षा और उन बच्चों पर विशेष ध्यान
उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने कहा कि नीति आयोग के इंडिकेटर में जो भी कमियां है, उसे हम सब मिलकर दूर करेंगे. जो स्ट्रेटजी हमने अपनाया है उससे हमें जरूर सफलता मिलेगी. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इस पर हमें चिंतन करना है. स्कूल भ्रमण में देखा जाता है कि बच्चों की उपस्थिति कम रहती है. इसका निराकरण पंचायत-ग्राम स्तर पर चिंतन कर करना होगा. सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को अपना 100 फीसदी देना होगा. झारखंड सरकार द्वारा बच्चों के बैंक खाता में राशि दी जा रही है. सभी परिजनों में यह जागरुकता लानी होगी कि जिस कार्य के लिए राशि दी गयी है उसपर ही खर्च हो.
प्रखंडों के विकास पर हुई चर्चा
स्वागत संबोधन में डीडीसी अभिजीत सिन्हा ने दोनों प्रखंड के विकास में आ रही कठिनाई के समाधान करने, नीति आयोग के सूचकांक में दुमका के चिह्नित प्रखंडों को ऊपर ले जाने तथा देश स्तर पर प्रखंडों का बेहतर प्रदर्शन हो, इसके लिए सम्मिलित प्रयास पर बल दिया. कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक डेवलपमेंट स्ट्रेटजी का विमोचन किया गया.
Also Read: झारखंड की इन दो महिलाओं से पीएम मोदी ने की बात, प्रधानमंत्री ने दिया ये संदेश