झारखंड : दुमका गैंगरेप मामले में पुलिस ने किया एक और आरोपी को गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त टेंट में ये अपराधकर्मी संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे, उस वक्त पीड़िता के कैमरे चालू थे, उसने खुद भी तस्वीरें साक्ष्य के तौर पर ले रखी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2024 11:11 PM
an image

दुमका : अपनी बाइक से वर्ल्ड टूर पर निकली स्पेनिश टूरिस्ट के साथ हुए गैंगरेप में फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. गठित की गयी एसआइटी ने रविवार की रात और सोमवार की सुबह कई स्थानों पर दबिश दी है. जानकारी मिल रही है कि छापेमारी के दौरान खुद वरीय पुलिस अधिकारी भी शामिल थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पाने में सफलता पायी है. हालांकि कोई भी पुलिस अधिकारी अभी पुष्टि नहीं कर रहे. माना जा रहा है कि पूछताछ और सत्यापन के बाद इसकी गिरफ्तारी की पुष्टि मंगलवार को पुलिस कर सकती है. इधर, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक आदिवासी युवक टी-शर्ट में नजर आ रहा है. इसे पीड़िता के अकाउंट से जारी पोस्ट बताया जा रहा है. इसके वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में उस युवक को उसी पहाड़ी के पास दिखाया गया है. युवक को घटना में शामिल लोगों में से एक बताते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की गयी है. इसमें पीड़िता ने लिखा है…टू ऑल माय इंडियन फ्रेंड्स…शेयर दिस..देट मेन इज वन ऑफ देम…एंड द पुलिस आर लुुकिंग फाॅर हिम एंड द अदर्स. मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त टेंट में ये अपराधकर्मी संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे, उस वक्त पीड़िता के कैमरे चालू थे, उसने खुद भी तस्वीरें साक्ष्य के तौर पर ले रखी थी. घटना को अंजाम देनेवालों में से कुछ की तस्वीरें कैद भी हुई है.


बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दो घायल

बासुकिनाथ जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंगबली मोड़ कटहरा मुख्य मार्ग पर कुशबाद रेलवे पुल के समीप सड़क दुर्घटना में दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक युवक की पहचान नहीं हो पायी है. एक घायल की पहचान जरमुंडी थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर निवासी प्रकाश हेंब्रम पिता बुधन हेंब्रम के रूप में हुई. एक अन्य घायल की भी पहचान नहीं हो पायी है. आसपास के ग्रामीणों के द्वारा मामले की सूचना जरमुंडी पुलिस एवं 108 एंबुलेंस पर दी गयी. घायल दोनों युवकों को व मृतक को एंबुलेंस से इलाज के लिए नंदी चौक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुनील कुमार सिंह व डाॅ उमाकांत मेहरा ने दोनों घायलों की प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर इलाज के लिए फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर किया, जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जरमुंडी थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. दुर्घटना में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. लोगों ने बताया कि मृतक हेलमेट नहीं पहना था अन्यथा उसकी जान बच सकती थी. वहीं एक अन्य घायल की स्थिति भी गंभीर बनी है.

Exit mobile version