अलग-अलग मामलों में फरार दो वारंटी गिरफ्तार, जेल
पुलिस ने जबरदाहा के मिथुन मिर्धा व द्वारपहाड़ी के अनिल बेसरा को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल दुमका भेज दिया.
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग कांडों फरार दो वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोमवार को पुलिस ने जबरदाहा के मिथुन मिर्धा व द्वारपहाड़ी के अनिल बेसरा को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल दुमका भेज दिया. मिथुन मिर्धा पीसीआर केस संख्या 441/2016 के आरोपी है. न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट निकाला गया था. फरार चल रहा था. वहीं द्वारपहाड़ी के अनिल बेसरा सीआरएल एमआइएससी नंबर 32/18 के आरोपी है. पुलिस की नजर में वह भी फरार ही था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है