पुलिस ड्यूटी मीट का ओवरऑल चैंपियन बना दुमका व जामताड़ा

क्षेत्रीय प्रतियोगित में दुमका नगर थाना प्रभारी प्रथम व जामताड़ा के एसआइ अविनाश रहे दूसरे स्थान पर

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 11:45 PM
an image

दुमका नगर. संताल परगना क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी शुक्रवार को में संपन्न हुआ. इसमें पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, अपराध अनुसंधान विभाग के सहायक निदेशक संतोष सुधाकर, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला के सहायक निदेशक आशुतोष कुमार वर्मा, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक सहायक आशुतोष कुमार, प्रशिक्षण निदेशालय के पुलिस निरीक्षक असित कुमार मोदी, दिलीप कुमार महतो व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया पुलिस ड्यूटी मीट में पुलिस को साक्ष्य को ठोस बनाने के लिए तकनीकी जानकारी, एफएसएल जांच, फॉरेनसिक जांच, फोटोग्राफी, क्राइम सीन, फिंगरप्रिंट, अनुसंधान, आधुनिक अनुसंधान, सीसीटीएनएस समेत कई विषयों की परीक्षा ली गयी. परीक्षा में संताल परगना से दुमका और जामताड़ा जिला ओवरआल चैंपियन बने. दुमका नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अमित कुमार लकड़ा प्रथम और जामताड़ा जिला के एसआई अविनाश कुमार को द्वितीय स्थान पर रहे. रेंज से राज्य और उसके बाद केंद्र स्तर पर इस प्रकार का आयोजन किया जायेगा, जो पुलिस के लिए काफी उपयोगी होता है. नये कानून में तकनीकी, फॉरेंसिक साइंस का बहुत महत्व है. अनुसंधान से जुड़े सभी बिंदुओं पर पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है. अन्य सभी को बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डीएसपी मुख्यालय इकुड डुंगडुंग, सदर एसडीपीओ विजय कुमार महतो व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version