बिहार के बक्सर के जवान ने दुमका में फांसी लगाकर की खुदकुशी
police jawan of buxar district of bihar commits suicide in dumka district of jharkhand. झारखंड उपराजधानी दुमका स्थित पुलिस लाइन में एक जवान ने बुधवार (11 मार्च, 2020) को आत्महत्या कर ली. जवान ने पुलिस लाइन के बैरक में फांसी लगाकर खुदकुशी की. बिहार के बक्सर जिला के रहने वाले जवान का नाम अमर कुमार है.
दुमका : झारखंड की उपराजधानी दुमका स्थित पुलिस लाइन में एक जवान ने बुधवार (11 मार्च, 2020) को आत्महत्या कर ली. जवान ने पुलिस लाइन के बैरक में फांसी लगाकर खुदकुशी की. यह जवान बिहार के बक्सर जिला का रहने वाला था. उसका नाम अमर कुमार है.
बुधवार सुबह में नगर थाना की पुलिस को सूचना मिली कि पुलिस लाइन के बैरक में एक जवान ने खुदकुशी कर ली है. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जवान वर्ष 2005 में पुलिस में बहाल हुआ था.
बताया जाता है कि अमर कुमार मंगलवार को अपनी फैमिली को गांव पहुंचाकर ड्यूटी पर लौटा था. उसकी तैनाती कैश वैन पर की गयी थी. बुधवार सुबह अरुण जब ड्यूटी पर नहीं पहुंचा, तो सहकर्मी उसे ढूंढ़ते हुए पुलिस लाइन स्थित उसके बैरक में पहुंचे.
काफी देर तक आवाज देने के बाद भी घर का दरवाजा नहीं खुला, तो साथी चहारदीवारी फांदकर अंदर गया. कमरे में झांककर देखा, तो पाया कि अरुण कुमार फांसी के फंदे से झूल रहा है. सहकर्मी ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी.
वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय थाना की पुलिस को सूचित किया. थाना की पुलिस ने लाश को उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खुदकुशी के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. अमर के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गयी है.
पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर संतोष कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे खुदकुशी की सूचना मिली. मृतक के परिवारवालों को इसके बारे में बता दिया गया है. वे आ रहे हैं. उनके यहां पहुंचने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल पायेगा. घटनास्थल से कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है.