Loading election data...

लखनपुर हत्याकांड में पुलिस ने पांच संदिग्धों को लिया हिरासत में

लखनपुर काली मेला में नीलेश कुमार मंडल की हत्या के मामले में रामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पातोबांध और दुमका के गिधनी क्षेत्र से पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 11:29 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़.

लखनपुर काली मेला में नीलेश कुमार मंडल की हत्या के मामले में रामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पातोबांध और दुमका के गिधनी क्षेत्र से पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इनमें पातोबांध के जियालाल मड़ैया और जीतेन्द्र मड़ैया (पिता चुन्नू मड़ैया), दिलीप टुडू (पिता सोनालाल टुडू), गुलाब हेम्ब्रम और दुमका के गिधनी पहाड़ी निवासी शिवम राणा शामिल हैं. मामले में शिवम राणा को मुख्य आरोपी माना जा रहा है और बताया जा रहा है कि वह जियालाल मड़ैया का साला है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, शिवम राणा का आपराधिक प्रवृत्ति का इतिहास रहा है. घटना के बाद वह बाइक पर फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन रामगढ़ बाजार में सड़क जाम होने के चलते उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का दावा है कि इस हत्या की घटना को अंजाम शिवम राणा ने ही दिया है. थाना प्रभारी शशिकांत साहू ने पुष्टि की कि पांचों संदिग्ध पुलिस हिरासत में हैं और मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है. साथ ही, धनबाद में चिकित्सा उपचाररत घटना में घायल युवक से संदिग्धों की पहचान कराई जाएगी, ताकि हत्या के मामले में और जानकारी मिल सके और दोषियों को सजा दिलाई जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version