सेवा वापस कराने 21 को रांची में सीएम से मिलेंगी पोषण सखियां
प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ के जिला इकाई की बैठक प्रदेश अध्यक्ष मैन्युअल मुर्मू की अध्यक्षता में पुराना समाहरणालय परिसर में हुई.
सकारात्मक पहल न होने पर विस चुनाव में विरोध करने का लिया निर्णय संवाददाता, दुमका प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ के जिला इकाई की बैठक प्रदेश अध्यक्ष मैन्युअल मुर्मू की अध्यक्षता में पुराना समाहरणालय परिसर में हुई. इसमें प्रदेश संरक्षक विजय कुमार दास व जिला कोषाध्यक्ष माहेश्वरी मुर्मू उपस्थित थे. प्रस्ताव पारित करते हुए निर्णय लिया कि छह जिलों में पोषण सखी की सेवा वापस करने के लिए 21 अगस्त को शिष्टमंडल रांची जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विभागीय मंत्री बेबी देवी व गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन से मिलेगा. मांग-पत्र भेंटकर अवगत करायेगा. प्रदेश संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि जब तक पोषण सखी की सेवा झारखंड सरकार वापस नहीं करती है, तब तक पोषण सखी आंदोलन करतीं रहेंगी. हक-अधिकार को लेकर संघर्ष जारी रखेंगी. कहा कि सरकार को चाहिए कि वह विधानसभा चुनाव से पहले सेवा वापस कराने की पहल करे, अन्यथा इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा. श्री दास ने कहा कि पोषण सखियों की अनदेखी की गयी तो विधानसभा चुनाव में विरोध करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष मैन्युअल मुर्मू ने कहा कि पोषण सखी लगातार आंदोलन कर रही है, लेकिन सरकार को इन महिलाओं की चिंता नहीं है. बैठक में सावित्री मरांडी, सुनीता मुर्मू, सोना मनी मरांडी, संगीता किस्कू, मोमिना बीबी, रानी हेंब्रम, महारानी सोरेन, मालती मरांडी, शीला हेंब्रम, प्रेमशिला मुर्मू, बिटिया मुर्मू, सुशीला पावरिया, वाले किस्कू, मुनिया मुर्मू, पुष्पलता मरांडी, सोनी सोरेन, संतोशीला हेंब्रम, शकुंतला टुडू, बसंती बास्की, सुहागिन हेंब्रम, बसंती हांसदा, अनीता टुडू, सुमित बेसरा, कंचन देवी, रेखा देवी, शांतिलता टुडू, फुलमुनी हेंब्रम, मेरी हांसदा, अनीता हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है