दुुमका, आनंद जायसवाल. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि आजकल भाजपा सरकार लोकतांत्रिक तरीके से सरकार नहीं चलाना चाहती है. इसलिए हमेशा विपक्ष और विरोधी विचार रखने वालों का टिंगल उड़ाया जा रहा है. छाती पीट-पीटकर बात किये जा रहे हैं. 52 साल के राजनीतिक जीवन में हमने कभी ऐसा नहीं देखा. हम सांसद रहे, विधायक रहे. कर्नाटक में भी काम किया. 2014 से 2019 तक विपक्ष के नेता रहे, पर कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी. जो अब देखने को मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अहंकार हो गया है. ऐसा अहंकार देश के लिए नुकसानदायी है. कांग्रेस लोकतंत्र की हिफाजत करने, संविधान की रक्षा और जनता के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार इस दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है. साहिबगंज के श्रीकुंड में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ करने के बाद नयी दिल्ली वापसी के क्रम में दुमका एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में श्री खरगे ने कहा कि किसी एक व्यक्ति के हाथ में सत्ता व पैसा नहीं देना चाहिए. यह लोकतंत्र के लिए खतरा होता है.
उन्होंने कहा कि आज ऐसे ही हालात पैदा कर दिये गये हैं. अदाणी के पास पैसे जमा हो रहे हैं. पहले भी कई उद्योगपति थे. पर इस तरह से किसी के खिलाफ कोई पार्टी या सांसद आवाज नहीं उठाता था. इस तरह से सरकार द्वारा किसी उद्योगपति को पैसे नहीं दिये गये. आज ऐसा कहना पड़ रहा है, क्योंकि सरकार अदाणी को लगातार पैसे दे रही है. इसी तरह सत्ता एक व्यक्ति के हाथ में रहने से मनमानी हो रही है. संस्थाओं का भी दुरुपयोग वे कर रहे हैं.
Also Read: अदाणी के बहाने मल्लिकार्जुन ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- ढाई साल में 13 गुणा बढ़ी एक व्यक्ति की संपत्ति
खरगे ने कहा कि हर राज्य में तोड़फोड़ कर रहे हैं. गठबंधन को तोड़ने का प्रयास हो रहा है. झारखंड में भी ऐसा प्रयास हुआ, पर यहां की सरकार मजबूती से चल रही है. इसलिए यहां उनका प्रयास विफल रहा है. राज्य की सरकार जनता के प्रति समर्पित है. अमित शाह भी झारखंड आ चुके हैं. कोशिश की, पर उनका प्रयास विफल रहा है. कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता अपने बल व शक्ति से हर जगह जाने की कोशिश करें, लोगों को संगठन से जोड़ें, यही हमारी इच्छा है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न राज्यों में कांग्रेस का क्षेत्रीय दलों से गठबंधन है. उनके अलग मुद्दे हैं और राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते कांग्रेस के अलग. कॉमन प्रोग्राम के साथ हमलोग आगे बढ़ रहे हैं. दो दिन पूर्व ही अदाणी के मुद्दे पर हमने 17 सहयोगी दलों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी. नोटबंदी में एक होकर लड़ाई लड़ी गयी. बेरोजगारी सहित आर्थिक नीति पर भी हमने मिलकर आवाज बुलंद की.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सफल रही है. लोगों ने इस यात्रा को लेकर पूरे देश में उत्साह दिखाया है. लोग यात्रा से प्रभावित हुए हैं. नौजवान, बच्चे-बूढ़े व महिलाएं सभी कांग्रेस से जुड़ना चाहते हैं. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में भी ऐसा ही उत्साह दिख रहा है. इससे कांग्रेस संगठन को मजबूती मिलेगी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे विशेष विमान से नयी दिल्ली लौ गये. इससे पहले वे पहले दुमका एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, झारखंड सरकार में मंत्री और वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम, कृष्णानंद झा, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, मणिशंकर, श्यामल किशोर सिंह, संजीत कुमार सिंह, केएन झा व अन्य ने उनका स्वागत किया.