पेयजल की उपलब्धता हो सुनिश्चित, सार्वजनिक शौचालय व यात्री शेड भी बने
पत्ताबाड़ी में प्रभात खबर संवाद आयोजित, ग्रामीणों ने रखे विचार
शिकारीपाड़ा. प्रभात खबर की ओर से रविवार को पत्ताबाड़ी में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय दुकानदारों और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में पत्ताबाड़ी की प्रमुख समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें सार्वजनिक शौचालय, यात्री शेड, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रमुख मुद्दे रहे. थानीय लोगों ने बताया कि पत्ताबाड़ी एनएच-114 ए पर स्थित है और यह दुमका-रामपुरहाट, दुमका-सिउड़ी और सैंतिया मुख्य सड़कों से जुड़ा हुआ है. यहां से होकर प्रतिदिन सैकड़ों यात्री रामपुरहाट, दुमका, कोलकाता, वर्धमान, सिउड़ी, तारापीठ समेत कई अन्य स्थानों की यात्रा करते हैं. लेकिन जर्जर यात्री शेड के कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. यात्रियों को बस का इंतजार करने के लिए दुकानों के सामने, सड़कों पर या कहीं भी खड़े रहना पड़ता है, जिससे उन्हें असुविधा होती है. इसके अलावा, सार्वजनिक शौचालय की अनुपलब्धता विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है. पत्ताबाड़ी के निकट स्थित प्रसिद्ध मसानजोर डैम के कारण यहां से बड़ी संख्या में पर्यटक गुजरते हैं. वहीं, सावन के महीने में कांवरिये बाबा बासुकीनाथ में पूजा-अर्चना के बाद पत्ताबाड़ी के रास्ते तारापीठ, मलूटी और बकेश्वर जैसी धार्मिक स्थलों तक जाते हैं. इस दौरान वे पत्ताबाड़ी बाजार में रुकते हैं, लेकिन शौचालय की कमी के कारण उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने प्रशासन से इन समस्याओं के समाधान की मांग की ताकि यात्रियों और स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. क्या कहते हैं लोग पत्ताबाड़ी के आसपास गांवों के ग्रामीण दुमका, रामपुरहाट, सिउड़ी व सैंतिया आदि जगहों पर जाने के लिए यात्री पत्ताबाड़ी पहुंचते हैं यात्री शेड जर्जर रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नोनी गोपाल पाल पत्ताबाड़ी बाजार में पेयजल की समुचित व्यवस्था नही है.जिससे ग्रामीणों सहित दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. शीघ्र पेयजल के लिए टंकी का निर्माण की पहल हो. कुदुस अंसारी प्रतिदिन दर्जनों यात्रीगण अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए पत्ताबाड़ी पहुंचते हैं. उन्हें बस के इंतजार इधर उधर बैठ कर करना पड़ता है.शीघ्र जर्जर यात्री शेड की मरम्मती या निर्माण की पहल हो. – उज्ज्वल दास पत्ताबाड़ी बाजार व चौक के विकास को लेकर न तो शासन-प्रशासन न जनप्रतिनिधि सक्रिय हैं. पत्ताबाड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद बनाना चाहिए. ताकि ग्रामीणों को इसकी लाभ मिल सके. -गोपाल पाल एनएच 114 में रहने और आसपास पर्यटन स्थल रहने के बाद भी पत्ताबाड़ी बाजार में सार्वजनिक शौचालय नही रहने से विशेषकर महिला यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. – जूना हांसदा पत्ताबाड़ी बाजार धीरे-धीरे बड़ा आकार ले रहा है. बड़ी आबादी भी इस जगह बसी हुई है. लगभग सभी बसें यहां रूकती है. इसलिए सार्वजनिक शौचालय निर्माण की शीघ्र पहल हो ताकि यात्रियों सहित स्थानीय ग्रामीणों की परेशानी कम हो. – साधन लाहा लोगों को यहां पीने के लिए पानी खरीदना पड़ता है. चौराहे में पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए. पत्ताबाड़ी में यात्रीशेड व पेयजल की समुचित व्यवस्था हो ताकि यात्रियों के साथ साथ दुकानदारों को सहूलियत मिल सकेगी. – मनोज कुमार गोराई अब तक इस इलाके में नियमित जलापूर्ति का लाभ नहीं मिला है. पत्ताबाड़ी में गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या विकराल हो जाती है. शीघ्र यहां पेयजल के लिए टंकी का निर्माण की पहल हो. – मानेश्वर सोरेन पत्ताबाड़ी में न पेयजल, न यात्रीशेड और न ही नाली की समुचित व्यवस्था है. जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला के अला अधिकारियों को इन समस्याओं का समाधान के लिए शीघ्र पहल हो. मुबारक अंसारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है