16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2024: दुमका में 750 से अधिक मेधावी विद्यार्थी सम्मानित

दुमका के कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया. इसमें दसवीं और 12वीं की 750 से अधिक प्रतिभाएं सम्मानित की गयीं.

दुमका, आनंद जायसवाल: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 का आयोजन शुक्रवार को झारखंड की उपराजधानी दुमका के कन्वेंशन सेंटर में किया गया. इस सम्मान समारोह में सीबीएसई, आइसीएसई और झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक बोर्ड के दसवीं और बारहवीं बोर्ड के टॉपरों को सम्मानित किया गया. 750 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.

होनहारों को किया गया सम्मानित

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2024 में सीबीएसई एवं आइसीएसई बोर्ड में 90 फीसदी या उससे अधिक अंक लानेवाले तथा जैक बोर्ड में 80 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले करीब 750 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कई संस्थानों ने इस अवसर पर प्रभात खबर के मंच से सम्मानित होनेवाले मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप व नि:शुल्क करियर काउंसलिंग देने की भी घोषणा की.

मेधावी विद्यार्थियों को इन्होंने किया सम्मानित

मेधावी छात्र-छात्राओं को यह सम्मान संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल, सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ बिमल प्रसाद सिंह, झारखंड अधिविद्य परिषद के सदस्य अजय कुमार गुप्ता, झारखंड अधिविद्य परिषद के ओएसडी डॉ अश्विनी कुमार यादव, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के दुमका शाखा सचिव व प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ तुषार ज्योति एवं यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ पॉल्टिकल साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अजय सिन्हा आदि ने प्रदान किया.

सरकार की योजनाओं का दिख रहा असर

प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल ने कहा कि राज्य की सरकार बच्चों के लिए कई योजनाएं चला रही है, ताकि वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें और आर्थिक कमी कोई वजह से बनें. उन्होंने कहा कि आज सभी शिक्षण संस्थानों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बने हैं, जिसका परिणाम है कि इतनी प्रतिभाएं सुदूर गांवों से भी पहुंची हैं.

Also Read: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2024: गोड्डा में 350 से अधिक होनहार विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Also Read: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2024: पाकुड़ में 350 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

Also Read: प्रभात खबर सम्मान समारोह में मधुपुर के 350 से ज्यादा बच्चे हुए सम्मानित, पर्यटन मंत्री हफिजुल हसन रहे मौजूद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें