22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान कर देश के विकास में निभायें अपनी भूमिका

प्रखंड सभागार में आयोजित वोटर जागरुकता कार्य्रकम में बोले डॉ हीरालाल मंडल

गोपीकांदर. प्रभात खबर की ओर से प्रखंड सभागार हॉल में वोट करें, देश गढे़ं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मकसद युवा वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक करना था. ताकि लोस चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हो सके. इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य रूप से डॉ हीरालाल मंडल ने बताया कि लोकतांत्रिक देश में सरकार के चयन के लिए प्रत्येक नागरिक के मत देने का अधिकार है. देश के विकास में सबकी भागीदारी होनी चाहिए. इसलिए एक जून को जलपान से पहले मतदान कर अपने मौलिक अधिकार का इस्तेमाल करें. ताकि देश के विकास में आपकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके. उन्होंने युवाओं को वोटर कार्ड बनवाने से लेकर मतदान करने तक की प्रक्रिया के बारे में बताया. सभी लोगों को लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने की संकल्प कार्यक्रम में दिलाया गया. क्या कहते हैं बुद्धीजीवी व युवा वर्ग के लोग प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य होना चाहिए कि वह 1 जून को सबसे पहले अपने मताधिकार का उपयोग करे. ताकि उसकी अपेक्षा के अनुरूप सरकार बन सके. विकास में भागीदारी हो. डॉ हीरालाल मंडल मतदान देश का महापर्व है. हम सभी व्यस्क नागरिक को मतदान का अधिकार दिया है. हम इस भारत देश को आगे बढ़ाने के लिए यह मतदान अवश्य करें. इसलिए जागरूक बनें. -विनोद कुमार लोकतंत्र के महापर्व में सभी नागरिकों की भागीदारी होनी चाहिए. किसी भी प्रलोभन, जाति या धर्म या किसी अन्य प्रलोभन में ना पड़ते हुए स्वविवेक से अपने जनप्रतिनिधि को चुनेंगे. – प्रदीप कुमार जनता से अपील करना चाहता हूं कि एक जून को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें. किसी के भी प्रलोभन में न आयें. अपने विवेक से अच्छी सरकार चुने, ताकि विकास हो. – राजेश मिर्धा लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव मतदान है. लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति मत है. इसलिए हम सबको अवश्य मत देना चाहिए. जलपान से पहले बूथ पर जाकर मतदान करना चाहिए. – ताराशंकर एक जून को चुनाव होने जा रहा है. सही प्रत्याशी का चुनाव हम सब गांव के विकास, पढ़ाई लिखाई की बेहतर सुविधा और क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखकर करना चाहिए. – प्रीतम सिंह लोकतंत्र को बनाये रखने के लिए हम सबको मतदान में भाग लेना ही चाहिए. विश्व के सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत है, जिसे मैं एक नागरिक हूं. अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. – दीपेंद्र ठाकुर अच्छे प्रत्याशी को चुनने के लिए अपने परिवार के मतदाता सदस्यों को मतदान केंद्र में जाने के लिए प्रेरित करूंगा. शत-प्रतिशत मतदान हो, ताकि अपना देश विकसित देशों में शामिल हो. – अर्जुन हांसदा मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत हो सकता है. इसलिए मतदान हम लोगों का अधिकार नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य भी है. मैं तो अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करूंगा. आप भी करें. – घनश्याम शर्मा लोकतंत्र के महापर्व में हम सबों को वोट डालने का मौका मिलता है. जो कि पांच साल में एक बार आता है. मैं चाहूंगा कि खुद सबसे पहले मतदान करूं. पड़ाेसियों को भी जागरूक करेंगे. – बबलू पाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें