प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह 28 को, तैयारी शुरू

एसपी काॅलेज रोड स्थित कन्वेंशन सेंटर में होनेवाले कार्यक्रम में झारखंड अधिविद्य परिषद के साथ-साथ सीबीएसइ व आइसीएसइ के 10वीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में सफल रहे मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 12:58 AM

दुमका. प्रभात खबर द्वारा आयोजित किया जाने वाला प्रतिभा सम्मान समारोह दुमका में 28 जून को होगा. एसपी काॅलेज रोड स्थित कन्वेंशन सेंटर में होनेवाले कार्यक्रम में झारखंड अधिविद्य परिषद के साथ-साथ सीबीएसइ व आइसीएसइ के 10वीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में सफल रहे मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम की शुरुआत 10 बजे से होगी. इसके पहले छात्र-छात्राओं को अपना पंजीकरण सुनिश्चित करा लेना होगा. इसके लिए छात्रों को अपने अंक-पत्र और प्रवेश पत्र की छायाप्रति साथ लेकर आना होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी छात्र करा सकते हैं. झारखंड अधिविद्य परिषद की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले तथा सीबीएसइ व आइसीएसइ के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवाले छात्र-छात्राओं को समारोह में सम्मानित किया जायेगा. इनको किया जायेगा सम्मानित प्लस टू यूएचएस पिंडारी मसलिया सुभाष यादव, निशित कुमार दे, सुहाना परवीन, उत्तम थानदार, दिलखुश खातून, तारक दे, अनिता मुर्मू, अमीना खातून. सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस मसलिया दुर्गा मुर्मू, समीर कुमार गोरायं, दिव्या मंडल, सुमिता हेंब्रम, शोभा मुर्मू, प्रीतम कुमार यादव, शुभम कुमार खान, रिया कुमारी, कुमारी सुभद्रा यादव. उत्क्रमित उच्च विद्यालय तसरिया समीक्षा कुमारी, सुनी देवेश, शीतला कुमारी, मोनिका टुडू. सर्वेश्वर यादव उच्च विद्यालय दलाही पीयूष दास, बृष्टि गोरायं, अर्जुन दास, श्रीकांत यादव, विभीषण हांसदा, जीत सेन, निशा सेन, प्रसन्नजीत लासक, नेहा गोरायं, हंसराज यादव, अमृता राज, अभिषेक टुडू, प्रियंका यादव, अभिषेक सेन, नित्यानंद लायक एवं मनमथन यादव. उत्क्रमित उच्च विद्यालय खैरबनी सुहाना कुमारी, रविलाल मंडल, रानू कुमारी, अन्नू कुमारी, बसंती मुर्मू. प्लस टू हाइ स्कूल मसलिया मैनेजर मुर्मू, सुजय कुमार गोरायं, दुर्गेश मंडल, आकाश कुमार मंडल, प्रिया कुमारी दत्ता, राहुल दत्ता, पुष्पा कुमारी, प्रीतम पॉल, नंदकिशोर बास्की, श्वेता नंदी, भूमिका दत्ता. संताल आवासीय विद्यालय मसलिया राजू कुमार मुर्मू, सुमन कुमार, आदितया मुर्मू, विक्रम कुमार, कौशल हांसदा, अतुल्य अभय उरांव, सचिन कुमार, सुजीत कुमार महथा, मंटू कुमार, राजेंद्र कुमार, नीतिन कुमार, अंकित कुमार ठाकुर, विकास कुमार महतो, रूपेश कुमार, मंंथन कुमार, प्रियतम कुमार, चंदन कुमार वैद्य, श्रीकांत कुमार रजक, प्रीतम कुमार महतो, आनंद मुर्मू, राहुल कुमार, अमित कुमार, उज्ज्वल टुडू, आर्यन राज, किशोर राणा, अभिषेक कुमार. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मसलिया बबीता हेंब्रम, अनिता हांसदा, पूनम कुमारी,शाल कुमारी, सुनीता मरांडी व सरस्वती कुमारी. (जारी…)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version