Loading election data...

वोट कर देश के विकास में निभायें अपनी भूमिका

मयुराक्षी ग्रामीण काॅलेज में वोट करें, देश गढ़ें कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:43 PM

रानीश्वर. विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने व मजबूत लोकतंत्र के निर्माण को लेकर प्रभात खबर की ओर से वोट करें देश गढ़ें अभियान के तहत मयुराक्षी ग्रामीण काॅलेज रानीश्वर में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो उदय प्रसाद सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने एक जून को मतदान करने तथा अपने परिवार के सदस्यों के अलावा आसपास के मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित करने की अपील की. मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्राचार्य प्रो उदय प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रभात खबर की ओर से आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम सराहनीय है. वोट करें, देश गढ़ें के मतलब को उन्होंने छात्रों को समझाते हुए कहा कि सिर्फ वोट करना ही नहीं है हमें वैसे जनप्रतिनिधि को चुनना है, जो देश गढ़ने का काम कर सकते हैं. यानी देश के विकास में अग्रणी भूमिका अदा कर सकते हैं. इस दौरान वक्ताओं ने प्रभात खबर की मुहिम की तारीफ की. लोकतंत्र को मजबूत बनाने में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील छात्र-छात्राओं से की गयी. क्या कहते हैं प्राध्यापक लोकसभा के पहले दो चरण के चुनावों में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा. इसलिए सभी को बढ़-चढ़ कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान करने की जरूरत है. अच्छे जनप्रतिनिधि चुनने के लिए सभी मतदाताओं को घर से निकल कर वोट देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की जरूरत है. प्रो उदय प्रसाद सिंह, प्राचार्य पहले मतदान, उसके बाद जलपान के नारे को बुलंद करना होगा. एक जून को सुबह सुबह मतदान केंद्र पर पहुंच कर सभी को मतदान करने की जरूरत है, ताकि लोकतंत्र मजबूत बन सके. मतदान करना हमारा सिर्फ अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है. समझना होगा कि हमारा एक एक काफी कीमती है. डॉ अवर्णा राय, प्राध्यापक मतदान के दिन सभी काम काज छोड़ कर पहले मतदान करना होगा. मतदान से वंचित रह जाने पर फिर पांच साल बाद मतदान करने का मौका मिलेगा. इसलिए यह छूट न जाय इसपर ध्यान देना होगा. लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी जरूरी है. देश के विकास के लिए सबको बूथ पर जाकर वोट करना चाहिए. डॉ प्रशांत पातर, प्राध्यापक पांच साल बाद लोकसभा के लिए मतदान कर जनप्रतिनिधि चुनने का मौका मिला है. यह मौका छूट न जाये. इसपर सभी को ध्यान देना होगा. एक-एक मत काफी कीमती है. एक मत से किन्हीं की हार जीत होती है. हमें वैसे जनप्रतिनिधि को चुनना है, क्षेत्र की समाधान के लिए संसद में आवाज बुलंद कर सके. डॉ रुपम कुमारी, प्राध्यापक देश के एक नागरिक होने के कारण हम मताधिकार काे किसी भी हालत में गंवाने नहीं देंगे. लोकतांत्रिक देश में वोट देकर सरकार गठन का आधार है. मतदान से ही अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन किया जा सकता है. इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करना भी हमारा कर्तव्य है. इसमें सबकी पहल होनी चाहिए. प्रो आशीष कुमार मंडल, प्राध्यापक क्या कहते हैं छात्र-छात्राएं लोकसभा चुनाव में हमें वोट देने का मौका मिला है. हम अवश्य वोट देंगे. परिवार के सभी सदस्यों को मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. अपर्णा मोहली, छात्रा क्षेत्र की समस्या का समाधान हो तथा विकास हो, इसके लिए अच्छे जनप्रतिनिधि चुनकर संसद भेजेंगे. हम अधिकार को गंवाने नहीं देंगे. सबको प्रेरित करेंगे. गुलाब मोहली, छात्र पहली बार लोकसभा चुनाव में वोट देने का मौका मिला है. मौका को किसी भी हालत में जाने नहीं देंगे. परिजनों के साथ मतदान केंद्र पर वोट जरूर करेंगे. अनन्या साधु,छात्रा मतदान एक लोकतांत्रिक महापर्व है. निर्धारित उम्र के बाद हमें यह अधिकार प्राप्त हुआ है. मैं अपनी कीमती वोट देकर कर्तव्य का अवश्य पालन करूंगी. हमारी एक वोट से देश गढ़ सकता है. नफीसा यास्मीन, छात्रा शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार तथा रोजगार के अवसर के मुद्दे को लेकर वोट करेंगे. परिजनों को तथा पड़ोसियों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. शुभोदीप घोष, छात्र मतदान करना देश के सभी नागरिक का कर्तव्य है. दुमका लोकसभा में एक जून को मतदान का तिथि निर्धारित है. अवश्य मतदान करेंगे. दूसरों को प्रेरित करेंगे. संगीता चौधरी,छात्रा पहली बार मतदान के लिए मौका मिला है. हम इसको लेकर उत्साहित हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी, रोजगारके मुद्दे को लेकर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. विजय कुमार यादव, छात्र पहली बार लोकसभा के मतदान के लिए मौका मिला है. हम काफी उत्साहित हैं. सुबह-सुबह बूथ पर पहुंच कर अवश्य मतदान करुंगी. कीमती वोट अवश्य दूंगी. पूजा घोष,छात्रा फोटो मंचासीन पदाधिकारी शपथ ग्रहण करते छात्र छात्राएं स्टाम्प फोटो अपर्णा मोहली,गुलाब मोहली, नफीसा यास्मीन, अनन्या साधु, शुभोदीप घोष, संगीता चौधरी,विजय कुमार यादव, पूजा घोष, डॉ रुपम कुमारी,प्रो आशीष कुमार मंडल,प्रो उदय प्रसाद सिंह.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version