Loading election data...

पीएम नरेंद्र मोदी दुमका एयरपोर्ट में 28 को करेंगे चुनावी सभा को संबोधित, डीआइजी-एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लिया तैयारी का जायजा

डीआईजी संजीव कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कार्यक्रम स्थल पर बन रहे पंडाल, मंच के अलावे वीआइपी गेट,

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 9:52 PM

दुमका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 28 मई को दुमका एयरपोर्ट में प्रस्तावित चुनावी सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित तैयारी का जायजा लेने रविवार को डीआईजी संजीव कुमार कार्यक्रम स्थल पहुंचे. मौके पर एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार व एसडीपीओ मुख्यालय विजय महतो भी मौजूद थे. डीआईजी संजीव कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कार्यक्रम स्थल पर बन रहे पंडाल, मंच के अलावे वीआइपी गेट, लोगों के लिए बन रहे प्रवेश द्वार सहित अन्य की जानकारी ली. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता भी उत्साहित हैं और तैयारी के साथ-साथ सफलता सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं. पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया दुमका में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले सभी पार्टी कार्यकर्ता, आम जनमानस को किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा. डॉ वर्मा ने दुमका एयरपोर्ट पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया. मौके पर दुमका लोकसभा के प्रभारी राज पलिवार, सह संयोजक निवास मंडल, राजेंद्र तिवारी, पुस्पेंद्र सिंह मौजूद रहे. भाजपा मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया प्रधानमंत्री 28 मई को दुमका के हवाई अड्डा पर 10 बजे सुबह पहुंचेंगे. जहां जन सभा को संबोधित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version