डायट में शिक्षकों के लिए क्विज व पेंटिंग कंपीटिशन आयोजित संवाददाता, दुमका जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में शिक्षकों के लिए निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी, शुभारंभ प्रिंसिपल नंददुलाल चौधरी, डायट की प्रभारी प्राचार्य मधुश्री कुमारी एवं संकाय सदस्यों ने सम्मिलित रूप से किया. क्विज में शिक्षकों से न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020, विद्यालय में चलने वाले सभी तरह के कार्यक्रम, साप्ताहिक रेल परीक्षा, बाल मनोविज्ञान एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित प्रश्न पूछे गये. प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय पिपरा काठीकुंड के शिक्षक प्रेम शंकर झा, द्वितीय मो मार्शल अंसारी व तृतीय प्लस टू जिला स्कूल के शिक्षक बबन कुमार ने प्राप्त किया. क्विज का संचालन डायट संकाय सदस्य रेखा साव ने किया. पेंटिंग प्रतियोगिता के विषय थे पर्यावरण संरक्षण व विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम सभी प्रतिभागियों ने काफी मनोयोग से एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाये. इसमें प्रथम स्थान अनन्या बनर्जी, प्लस टू जिला स्कूल दुमका, द्वितीय स्थान राजकीय मध्य विद्यालय सहारा जरमुंडी की शिक्षिका भारती कुमारी व तृतीय स्थान सुबोध कुमार मिस्त्री, बुनियादी विद्यालय मंडलडीह सरैयाहाट ने प्राप्त किया. विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र दिया गया. मंच संचालन प्रियंकर परमेश ने किया. आयोजन को सफल बनाने में सुब्रत गोराई, कृष्णा कुमारी, प्रकाश हेंब्रम, संतोष कुमार एवं सनातन टुडू, राजेश प्रियदर्शी, अभिषेक कुमार जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है