दुमका : राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2024 की तैयारियों जोरों पर, उपायुक्त ने दिए ये निर्देश

मिट्टी-मोरम वाली सड़क पर पानी का छिड़काव सुनिश्चित करने को कहा. उपायुक्त ने पूरे मेला क्षेत्र परिसर में वॉलिंटियर की प्रतिनियुक्ति की बात कहीं. निजी/सरकारी, दो पहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए जगह चिह्नित करते हुए प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने को कहा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2024 9:50 PM
an image

दुमका : 16 से 23 फरवरी तक मयूराक्षी नदी तट पर चलने वाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव की तैयारियों को लेकर दुमका उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में हिजला मेला के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों को उनके कार्यों से अवगत कराते हुए कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के लिए गठित सभी समिति अपने दायित्वों का निर्वहन समय पर व ईमानदारी पूर्वक करेंगे. मेला क्षेत्र की साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए. मेला क्षेत्र में जगह-जगह डस्टबिन रखने के निर्देश दिए. कहा कि कुल छह तोरण द्वार बनाये जायेंगे. बाहरी कला मंच व भीतरी कला मंच में शौचालय सहित पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए. विभागों से संबंधित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश गए. कृषि विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि हिजला मेला महोत्सव के दौरान लगाए जाने वाले स्टॉल की सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ले.

रंगाई-पुताई व मरम्मत का कार्य अंतिम चरण पर

मेला स्थल की रंगाई-पुताई, मरम्मत, रोशनी, पेयजल व मेला मार्ग का रंग-रोगन समय रहते पूर्ण करने का निर्देश दिया. पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को मेले तक आने वाले सड़क को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए. मिट्टी-मोरम वाली सड़क पर पानी का छिड़काव सुनिश्चित करने को कहा. दुमका उपायुक्त ने पूरे मेला क्षेत्र परिसर में वॉलिंटियर की प्रतिनियुक्ति की बात कहीं. निजी/सरकारी, दो पहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए जगह चिह्नित करते हुए प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने को कहा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश दिए. हर जगह साइनेज लगाने को कहा. मौके पर जिला परिषद् अध्यक्ष जोयस बेसरा, पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षु आईएएस, निदेशक डीआरडीए, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.

Also Read: दुमका में गांव- गांव घूम रही फ्रांसीसी कंपनी हर्मेस की टीम, महिलाओं से सीख रहे इस तकनीक के गुर

Exit mobile version