30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला को लेकर बासुकीनाथ में अंतिम चरण में तैयारी, कांवरियों को न हो परेशानी, इसका रखा जाए ख्याल

श्रावणी मेला को लेकर अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशान ना हो, इसको लेकर नगर पंचायत प्रशासक आशीष कुमार ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान कहा कि हर व्यवस्था दुरुस्त रखें, ताकि मेला क्षेत्र में आने वाले कांवरियों यहां से बेहतर संदेश साथ लेकर जायें.

Shravani Mela 2023: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2023 में बासुकीनाथ आनेवाले कांवरियों की सुविधा के लिए चल रही तैयारी को लेकर नगर पंचायत प्रशासक आशीष कुमार ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस बार श्रावणी मेला दो महीना तक चलेगा. चार जुलाई से श्रावणी मेले का शुभारंभ हो जायेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है.

नगर पंचायत प्रशासक ने किया निरीक्षण

नगर पंचायत प्रशासक आशीष कुमार ने कहा कि हर व्यवस्था दुरुस्त रखें, ताकि मेला क्षेत्र में कांवरियों को कोई परेशानी न हो. श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर संस्कार मंडप, क्यू काॅम्प्लेक्स, शिवगंगा तट, तारा मंदिर रोड, दर्शनियाटीकर, नागनाथ चौक, काली मंदिर, दुर्गा मंदिर, बस स्टैंड समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण किया.

श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा जाए विशेष ध्यान

वहीं, नपं प्रशासक ने रोड किनारे लगायी गयीं दुकानों को रोड से हटकर एवं नाला छोड़ कर लगाने की बात कही. कहा कि श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से यहां पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा.

Also Read: Vande Bharat Train: रामगढ़ के बरकाकाना में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव को रेलवे ने बताया अफवाह, जानें पूरा सच

समय पूर्व कार्य कराने का निर्देश

साथ ही निर्देश दिया गया कि मेला क्षेत्र में बिजली, पानी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त हो, ताकि बाहर से आनेवाले श्रद्धालु यहां से बेहतर संदेश साथ लेकर जाये. सभी तरह के कार्य समय पूर्व पूर्ण कराने की बात कही. मेला परिक्षेत्र में पथ प्रकाश की व्यवस्था होगी. सावन शुरू होने से पहले नपं बासुकीनाथ के द्वारा होनेवाले सभी कार्य जैसे जलापूर्ति, पथ प्रकाश, साफ सफाई, सभी नालों की सफाई, पेयजल, सभी शौचालय की सफाई, अन्य कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिया. नपं प्रशासक ने मेला क्षेत्र सहित सभी 12 बार्डों में साफ-सफाई व लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही. सभी कर्मियों व पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि समय पर आवंटित कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे.

एलईडी और वेपर लाइट से रोशन होगा मेला क्षेत्र

नपं आशीष कुमार ने कहा कि बिजली पोल में लगी लाइट की रोशनी से मेला क्षेत्र जगमग करेगा. रोड किनारे सभी बिजली पोल में वेपर लाइट का निरीक्षण किया. खराब वेपर लाइट को बदला जा रहा है. श्रावणी मेला में कांवरिया छाया शेड का नवनिर्माण सरडीहा बायपास रोड से शिवगंगा घाट तक बन रहे शेड का निरीक्षण किया. भीड़ व महत्वपूर्ण जगह पर हाइ मास्ट लाइटें लगायीं जा रही हैं. रंग-रोगन व रोशनी की व्यवस्था को लेकर नपं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर नगर प्रबंधक कुमारी प्रियंका, धीरज राव, कुंदन किशोर पत्रलेख, सहदेव पंडित, प्रीतम कुमा, मौसम पाठक, रौनक कुमार एवं अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें