प्रचार का शोर थमा, आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
प्रचार का शोर थमा, आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
दुमका. दूसरे चरण का चुनावी शोर सोमवार शाम थम गया. चुनाव-प्रचार के अंतिम दिन भाजपा, झामुमो व कांग्रेस सहित अन्य दलों तथा निर्दलीय प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी. जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र जामा के रामगढ़, शिकारीपाड़ा विधानसभा के शिकारीपाड़ा व जरमुंडी के जरमुंडी बाजार में मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन ने तीन सभाएं की. जरमुंडी में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी सभा को संबोधित किया, जबकि दुमका विधानसभा क्षेत्र के मसलिया में भाजपा नेता पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री चंपाई सोरेन ने सभा की. वहीं जरमुंडी-बासुकिनाथ इलाके में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर के पक्ष में वोट की अपील करते हुए बाइक रैली निकाली. उन्होंने खुद प्रत्याशी को पीछे बिठाया और समर्थकों के साथ उनके लिए वोट की अपील करते दिखे. इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों ने भी अंतिम दिन काफी जोर लगाया. दूसरे चरण में 20 को मतदान होना है. चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को सभी जिले के सभी विधानसभा में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय से पोलिंग पार्टी को अहले सुबह ही रवाना किया जायेगा. इससे पूर्व उपायुक्त व एसपी पोलिंग पार्टी को उनके दायित्व को लेकर ब्रीफिंग करेंगे. 23 नवंबर को मतगणना होगी. शिकारीपाड़ा के 10 बूथों में शाम 4 बजे तक ही वोटिंग : डीसी दुमका. जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होना है. मतदान के 48 घंटे पहले यानि सोमवार को चुनाव प्रचार का शोर भी बंद हो गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही जिले में वैसे लोग, जो चुनाव-प्रचार के लिए आये थे और दूसरे जिले के हैं, उन्हें जिला छोड़ने को कहा गया है. बताया कि मंगलवार की सुबह पोलिंग पार्टियां रवाना की जायेंगी. उन्होंने जानकारी दी कि चुनाव की घोषणा के बाद एमसीसी उल्लंघन से संबंधित एक भी मामला संज्ञान में नहीं आया है. एक अवैध हथियार जब्त किया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे. सिर्फ शिकारीपाड़ा के 10 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. एसपी पीताुबर सिंह खेरवार ने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर अपने घरों से निकलें. बूथों पर मताधिकार का प्रयोग करें. कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है