Loading election data...

नक्सल प्रभावित व संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय पुलिस बलों की मौजूदगी में होगा मतदान

संताल परगना की आइजी ए विजयालक्ष्मी ने दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 11:27 PM

दुमका. संताल परगना प्रक्षेत्र की आइजी ए विजयालक्ष्मी ने कहा है कि 1 जून को दुमका, राजमहल और गोड्डा संसदीय क्षेत्र में भयमुक्त व सुरक्षित ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के समुचित कदम उठाए जा रहे हैं. खासतौर पर नक्सल प्रभावित व दुर्गम इलाके या संवेदनशील बूथों पर पर्याप्त संख्या में बलों को प्रतिनियुक्त कर वोटिंग कराये जायेंगे. क्षेत्र के सभी छह जिलों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. डिमांड से ज्यादा फोर्स दिये जाने का आश्वासन दिया गया है, जिस दिन से लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई है, उसके बाद से ही एक्टिव मोड पर काम हो रहा है, जो भी वारंट लंबित हैं, उसके आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है. अवैध शराब आदि के कारोबार पर अंकुश लगाया गया है. दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित और दुर्गम इलाके के साथ संवेदनशील एरिया में जो मतदान केंद्र हैं, वहां केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की देखरेख में मतदान कार्य संपन्न होगा. लोग भयमुक्त माहौल में वोट कास्ट कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया जा रहा है. ताकि कहीं चुनाव के दौरान कहीं कोई परेशानी न हो. साइबर क्रिमिनल्स के खिलाफ और सख्त होगी कार्रवाई आईजी ने कहा कि संताल परगना के जामताड़ा और देवघर एरिया में प्रतिबिंब एप के माध्यम से काफी संख्या में साइबर अपराधी पकड़े जा रहे हैं. अब पुलिस का प्रयास है कि जो अपराधी गिरफ्त में आ रहे हैं, उनके केस का तेजी से इन्वेस्टिगेशन कर न्यायालय से उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलायी जाये. क्योंकि ये साइबर अपराधी जेल जाते हैं. इसके बाद जमानत पर बाहर निकलकर फिर से इसी अपराध में लग जाते हैं. ऐसे में इनके खिलाफ कार्रवाई और कड़ी की जा रही है. पुलिस की गोली से हुई मौत मामले में एसआइटी कर रही जांच आइजी ए विजयालक्ष्मी ने बताया कि गोड्डा के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस की गोली से एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत मामले पर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. वहीं जिस एएसआइ के पिस्तौल से गोली चली थी, उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई भी हुई है. मामले में जांच के लिए एसआइटी का भी गठन किया गया है. जांच चल रही है. बता दें कि यह घटना 17 अप्रैल को हुई थी. पुलिस एक अपराधी बेनेडिक्ट हेंब्रम को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पहुंची थी. वहीं इस धड़-पकड़ की कार्रवाई के दौरान एक ग्रामीण को पुलिस की गोली लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version