देश के नवनिर्माण में प्रधानमंत्री की अहम भूमिका: सीता सोरेन

जीटीआरटीसी में पीएम विश्वकर्मा योजना की पहली वर्षगांठ पर लाइव प्रोग्राम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 11:14 PM

बासुकीनाथ. गवर्नमेंट टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर जरदाहा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रोग्राम का प्रसारण पीएम विश्वकर्मा योजना की पहली वर्षगांठ पर किया गया. आयोजन ऑडिटोरियम हॉल में किया गया. इस कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री सीता सोरेन, डीडीसी अभिजीत सिन्हा ने शुभारंभ किया. कार्यक्रम में एलडीएम चंद्रशेखर पटेल, जीएमडीआइसी दास कुमार एक्का एवं एमएसएमई के असिस्टेंट डायरेक्टर सुजीत कुमार मौजूद थे. मुख्य अतिथि सीता सोरेन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एक शिल्पी हैं और देश के नव निर्माण में लगातार प्रयासरत हैं. पीएम विश्वकर्मा योजना केंद्रीय योजना है. इस योजना का लाभ सभी लोगों को लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया. इसमें हमारे पारंपरिक कार्यक्रम और हस्तशिल्पियों को आर्थिक मजबूती प्रदान करता है. डीडीसी अभिजीत सिन्हा ने योजना से बारे में विस्तार से बताया, मिलने वाली सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बांस कला को भी बढ़ावा देने के लिए यहां प्रशिक्षण कोर्स शुरू करने की बात कही. सभी लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का लाइव प्रसारण सुना. अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया भाजपा नेत्री सीता सोरेन व डीडीसी अभीजीत सिन्हा ने संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को संबंधित ट्रेड जैसे प्लंबरिंग, सिलाई, लाह कारीगर, टेराकोटा आदि में प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. दो अभ्यर्थियों को ब्याज मुक्त एक-एक लाख रुपये का लोन भी प्रदान किया गया. स्टॉल का भी निरीक्षण किया. प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर उज्ज्वल कुमार ने संस्थान में चलायी जा रहे पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य का यह एकमात्र संस्थान है, जहां पीएम विश्वकर्मा योजना का सफलतापूर्वक चलाया गया है. प्रभारी प्राचार्य बिहारी लाल ने सभी अभ्यर्थियों अतिथियों का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया. मंच का संचालन केके तिवारी ने किया. मौके पर स्टाफ धर्मवीर कुमार, आलोक रंजन, धीरेंद्र कुमार, विकेश कुमार, अजीत कुमार, एस शब्बा, संतोष टुडू, पंकज गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version