मांगों को लेकर नगर पंचायत के कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
बासुकिनाथ नगर पंचायत के कर्मियों ने शुक्रवार को नपं कार्यालय के समक्ष न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
कहा : न्यूनतम मजदूरी का करे भुगतान, अन्यथा होगा आंदोलन प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बासुकिनाथ नगर पंचायत के कर्मियों ने शुक्रवार को नपं कार्यालय के समक्ष न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. कर्मियों ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया. अपनी मांगों को लेकर एवं एकता प्रदर्शित करने को लेकर कर्मियों ने जोरदार नारे भी लगाये. श्रम नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग रांची द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दर की मांग कर रहे थे. कर्मी संतोष राम, नरेश दास, भवेश दास आदि के नेतृत्व में कर्मियों ने प्रदर्शन किया. बताया कि प्रभावी न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के अन्तर्गत 90 अनुसूचित नियोजनों के तहत किये गये निर्धारित मजदूरी अकुशल अनुसेवक, दैनिक वेतनभोगी मजदूर, सफाईकर्मी, चौकीदार, जेनरेटर ऑपरेटर न्यूनतम दैनिक मजदूरी 446 रुपये महीना का 11,596 निर्धारित है. अर्द्धकुशल का दैनिक मजदूरी 468 रुपये मासिक 12,168 है. कुशल वाहन चालक, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर का दैनिक मजदूरी 617 रुपये मासिक 16,042 रुपये जबकि अतिकुशल कर्मियों का दैनिक मजदूरी 712 रुपये व मासिक 18,512 रुपये निर्धारित है. बताया कि 11 मार्च से प्रभावी है. वरीय अधिकारियों द्वारा भुगतान का आदेश भी दिया गया है. बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. कर्मियों ने बताया कि संबंधित अधिकारियों द्वारा इस संबंध में कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. बाध्य होकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. कहा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलेगा, तो काम बंद रहेगा व आंदोलन किया जायेगा. मौके संतोष, दुलारी देवी, मदन हेंब्रम, जितेंद्र हरि, चुनू राय, विनोद दास, सुदर्शन हरि, कुंदन हरि, जीवन महेतर, पूनम देवी, सोम हांसदा, सुखलाल, श्रवण राम, फुलन देवी, लीला देवी, राजेश मेहतर, बाहामुनी, रवि लाल, रिवंद्र मुर्मू, पूजा देवी, पप्पू हांसदा, बेबी देवी, सोनालाल, सुनील टुडू, रानी देवी, काली हेंब्रम, लता देवी, माया देवी, मुकेश हरि आदि कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है