29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला डॉक्टर से रेप व हत्या के विरोध में अभाविप ने किया प्रदर्शन

अभाविप दुमका नगर इकाई के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया.

संवाददाता, दुमका कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हैवानियत की हद को पार कर देने वाली घटना के विरोध में अभाविप दुमका नगर इकाई के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में पुतला दहन के दौरान नगर सहमंत्री स्मृति ने कहा कि जिस प्रकार से कोलकाता के अस्पताल के अंदर महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप कर उनकी निर्मम हत्या कर दी गयी और उनके पूरे शरीर के अंग को तोड़ा गया, ऐसी जघन्य कृत्य के दोषी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. इस राज्य की मुख्यमंत्री स्वयं महिला है, उस राज्य में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध अत्यंत चिंताजनक है. कहा कि टीएमसी के गुंडों द्वारा दुर्व्यवहार कर जबरन हॉस्पिटल में घुस कर सारे सबूतों को मिटा देना बंगाल की निकम्मी ममता बनर्जी की सरकार के करतूतों का परिचायक है. अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए स्वयं के पास सारे मंत्री पद होते हुए धरना में बैठने की उनकी बात भी हास्यास्पद है कि आखिर ममता बनर्जी किनके खिलाफ धरना पर बैठेगी.अभाविप ने सरकार से मांग की कि जब तक दोषी पर वहां की सरकार कार्रवाई नहीं करती, स्पीडी ट्रायल दिलाकर सजा नहीं दिलाती, तब तक सड़क से सदन तक पुरजोर आंदोलन करेंगे. मौके पर जिला संगठन मंत्री धनंजय साह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज सोरेन, लखीराम मंडल, नगर सह मंत्री सुमन कुमारी, बिनीता कुमारी, नेहा कुमारी, खुशी कुमारी, रवीना टंडन, प्रिया कुमारी, गायत्री कुमारी,प्रशांत रक्षित, अमन गुप्ता, राहुल चंद्रवंशी, साकेत जायसवाल, कॉलेज अध्यक्ष अमन कुमार साह, विवेक कुमार, अनीश कुमार, प्रिंस माही, अमन कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें