झारखंड में 60-40 नियोजन नीति का विरोध जारी है. उपराजधानी दुमका में एसपी कॉलेज के समीप लुमाई हवेली में छात्र समन्वय समिति के बैनर तले 60-40 नियोजन नीति के विरोध में छात्रों की बैठक हुई. श्यामदेव हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य रूप से इंग्लिश लाल मरांडी, योगेश मुर्मू, मिनुदी टुडू व सरोजनी हांसदा मौजूद थे.
’60-40 नियोजन नीति झारखंड में नहीं चलेगी’
इंग्लिश लाल मरांडी ने झारखंड में स्थानीयता आधारित नियोजन नीति लागू करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि 60-40 नियोजन नीति झारखंड में नहीं चलेगी. इस नीति से राज्य के बाहरी लोगों को ज्यादा फायदा होगा और यहां की जनता वहीं निचले पायदान में दबी रहेगी.
‘खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करें सरकार’
योगेश मुर्मू ने कहा कि यदि राज्य सरकार झारखंडियों का विकास चाहती है, तो 60-40 नियोजन नीति को रद्द कर खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करें. तब जाकर यहां की जनता का भला हो सकेगा. वहीं, मिनुदी टुडू ने कहा कि झारखंडवासी अपने हक और अधिकार के लिए लगातार आंदोलनरत हैं. जबतक यहां की जनता को अपना हक नहीं मिल जाता, तबतक झारखंड की जनता अपने हक की लड़ाई लड़ती रहेगी.
Also Read: Video : 60-40 का विरोध : झारखंड बंद का ऐसा है असर
81 विधायक और 14 सांसद से लिया जायेगा समर्थन पत्र
श्यामदेव हेंब्रम ने कहा कि खतियान आधारित नियोजन नीति बहाल करने को लेकर 10 से 25 मई तक सभी 81 विधायक और 14 सांसद से समर्थन पत्र लिया जायेगा. दूसरे चरण में 26 मई से 6 जून तक सभी प्रखंडों में बैठक कर मांझी थान से नगाड़ा व सखुवा पत्ता लेकर हटिया व बाजार में घुमाया जायेगा. इसके साथ ही 10 और 11 जनू पूरे 48 घंटे झारखंड में आर्थिक नाकेबंदी की जायेगी.
मौके पर ओबीसी मोरचा के केंद्रीय महासचिव दयामय माजी, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य एसएन दर्वे, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, अमित कुमार मधुकर, चंदन आनंद, जेएसएसयू के देवेंद्रनाथ महतो, मनोज यादव, मुकेश भारती, सरोज मंडल, रविंद्र नाथ महतो, शमीम अंसारी, ग्राम प्रधान सलीम मरांडी, छात्र संघ के जिलाध्यक्ष आर्यन चंद्रवंशी, प्रेम नायक, सुधीर राम, सरोज हांसदा, मिनुदी सोरेन, योगेश मुर्मू, सुनील हेंब्रम, अरशद अंसारी, राजीव बास्की, राजेंद्र मुर्मू आदि मौजूद थे.